ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में रोहित 65 किग्रा वर्ग में नए राष्ट्रीय चैंपियन - Rohit

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नोएडा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था.

National Wrestling Championship
National Wrestling Championship
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:42 AM IST

नोएडा : हरियाणा के रोहित पुरुषों की फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम वर्ग में चैंपियन बने जबकि रविवार को यहां संपन्न हुई प्रतियोगिता के 86 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के प्रवीण चाहर ने खिताब जीता.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नोएडा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था.

रोहित ने अपने भारवर्ग में श्रवण (रजत पदक विजेता) को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि अमित और अनुज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

रेलवे के विशाल कालीरमन 70 किलोग्राम में अपनी ही टीम के प्रवीण को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसमें करण और सुशील को कांस्य पदक मिला. राहुल राठी 79 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पर रहे जबकि रेलवे के उनके साथी खिलाड़ी ने रजत पदक हासिल किया.

सेना के गुरूदेव गुलिया और प्रदीप ने कांस्य पदक हासिल किया. दिल्ली के प्रवीण चाहर 86 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र के वेटल पर भारी पड़े. रेलवे के दीपक और सेना के संजीत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

रेलवे के सत्यव्रत कादियान ने सेना के मोनू को पछाड़ कर 97 किग्रा का पीला तमगा हासिल किया जबकि इस भारवर्ग में हरियाणा के सुमित गुलिया और दिल्ली के आशीष को कांस्य पदक मिला. रेलवे ने 192 अंक के साथ टीम चैम्पियनशिप हासिल किया जबकि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) 162 अंक के साथ दूसरे और हरियाण (138) तीसरे स्थान पर रहा.

नोएडा : हरियाणा के रोहित पुरुषों की फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम वर्ग में चैंपियन बने जबकि रविवार को यहां संपन्न हुई प्रतियोगिता के 86 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के प्रवीण चाहर ने खिताब जीता.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नोएडा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था.

रोहित ने अपने भारवर्ग में श्रवण (रजत पदक विजेता) को पछाड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि अमित और अनुज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

रेलवे के विशाल कालीरमन 70 किलोग्राम में अपनी ही टीम के प्रवीण को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसमें करण और सुशील को कांस्य पदक मिला. राहुल राठी 79 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पर रहे जबकि रेलवे के उनके साथी खिलाड़ी ने रजत पदक हासिल किया.

सेना के गुरूदेव गुलिया और प्रदीप ने कांस्य पदक हासिल किया. दिल्ली के प्रवीण चाहर 86 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र के वेटल पर भारी पड़े. रेलवे के दीपक और सेना के संजीत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

रेलवे के सत्यव्रत कादियान ने सेना के मोनू को पछाड़ कर 97 किग्रा का पीला तमगा हासिल किया जबकि इस भारवर्ग में हरियाणा के सुमित गुलिया और दिल्ली के आशीष को कांस्य पदक मिला. रेलवे ने 192 अंक के साथ टीम चैम्पियनशिप हासिल किया जबकि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) 162 अंक के साथ दूसरे और हरियाण (138) तीसरे स्थान पर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.