ETV Bharat / sports

रितु फोगाट ने चौथा MMA चैंपियनशिप खिताब जीता

रितु फोगाट ने कहा, "मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं. ये आसान मैच नहीं था लेकिन भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी. अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं."

Ritu phogat wins her Fourth Championship of MMA
Ritu phogat wins her Fourth Championship of MMA
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:22 PM IST

सिंगापुर: भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा MMA चैंपियनशिप खिताब जीत लिया है.

भारत की इस पहलवान ने फिलीपीन की जोमारी टोरेस को वन चैम्पियनशिप के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट में हराया.

देखिए वीडियो

उन्होंने ने कहा, "मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं. ये आसान मैच नहीं था लेकिन भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी. अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं."

बता दें कि इससे पहले पहलवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता था. 26 साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया था.

Ritu phogat wins her Fourth Championship of MMA
पंच लगाती रितू फोगाट

मैच के बाद रितु ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''इस जीत के साथ अपने एमएमए करियर में हैट्रिक लगाकर बहुत खुश हूं. महामारी के दौरान जिन कठिनाई और चुनौतियों का सामना मैंने किया, उसका फल मिला. एमएमए की दुनिया में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाकर मुझे बहुत शानदार महसूस हो रहा है और मैं इससे ज्‍यादा गर्व नहीं कर सकती.''

रितु ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ''मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और देश में फैंस की आभारी हूं, जिन्‍होंने मेरे प्रदर्शन की परवाह किए बगैर मेरा समर्थन दिया. आखिर में, मैं अपने कोच का भी धन्‍यवाद अदा करना चाहती हूं, जिन्‍होंने मेरी यात्रा में अहम भूमिका निभाई.''

सिंगापुर: भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा MMA चैंपियनशिप खिताब जीत लिया है.

भारत की इस पहलवान ने फिलीपीन की जोमारी टोरेस को वन चैम्पियनशिप के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट में हराया.

देखिए वीडियो

उन्होंने ने कहा, "मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं. ये आसान मैच नहीं था लेकिन भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी. अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं."

बता दें कि इससे पहले पहलवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता था. 26 साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया था.

Ritu phogat wins her Fourth Championship of MMA
पंच लगाती रितू फोगाट

मैच के बाद रितु ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''इस जीत के साथ अपने एमएमए करियर में हैट्रिक लगाकर बहुत खुश हूं. महामारी के दौरान जिन कठिनाई और चुनौतियों का सामना मैंने किया, उसका फल मिला. एमएमए की दुनिया में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाकर मुझे बहुत शानदार महसूस हो रहा है और मैं इससे ज्‍यादा गर्व नहीं कर सकती.''

रितु ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ''मैं अपने परिवार, दोस्‍तों और देश में फैंस की आभारी हूं, जिन्‍होंने मेरे प्रदर्शन की परवाह किए बगैर मेरा समर्थन दिया. आखिर में, मैं अपने कोच का भी धन्‍यवाद अदा करना चाहती हूं, जिन्‍होंने मेरी यात्रा में अहम भूमिका निभाई.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.