कोलकाता : रिद्धिमान दिलावरी और दीक्षा डागर ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 15वें चरण के पहले दिन बुधवार का अंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहते हुए किया. दोनों ने वन अंडर 71 का स्कोर किया. रिद्धिमा ने 18वें होल पर बर्डी लगाकर पहला स्थान सुनिश्चित किया.
तीसरे स्थान पर थाईलैंड की पी. सुपाकचाछाया हैं जिन्होंने 73 का स्कोर किया. वाणी कपूर और सिद्धि कपूर ने 74-74 का स्कोर किया और ये दोनों संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर बनी हुई हैं.
ये भी पढ़े- National Fencing Championship : महाराष्ट्र और मणिपुर ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब
दीक्षा ने पहले होल में बर्डी लगाकर शानदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मध्यांतर से पहले चौथे, पांचवें और नौवें होल पर बर्डी लगाई.
वहीं रिद्धिमा ने भी पहले, चौथे और पांचवें होल पर बर्डी लगाई लेकिन वे तीसरे और छठे होल पर एक शॉट से चूक गईं. 10वें होल पर भी वह बोगी खेल बैठीं लेकिन 12वें और 15वें होल पर बर्डी ने उन्हें वापसी करा दी. 17वें होल पर वे एक बार पिछड़ी लेकिन 18वें पर बर्डी लगाकर भरपाई कर ले गईं.