ETV Bharat / sports

40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप : हीटस इवेंट्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का रहा दबदबा - 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप

राजधानी भोपाल की बड़ी झील में चल रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में आज हुए हीटस इवेंट्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

national junior rowing championship heats events
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 8:21 AM IST

भोपाल : आज हुए आठ में से पांच इवेंट में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी टॉप पर रहे. चैंपियनशिप के तहत आज हुई सिंगल एकल पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश का 3.3.25 मि में रेस पूरी कर पहला स्थान पर रहा, वही तेलंगना दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर रहा.

कॉक्स लेस पेयर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर

डबल स्कल पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, हरियाणा ने दूसरे और पश्चिम बंगाल ने तीसरे स्थान पर रहे. कॉक्स लेस पेयर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश यहां भी पहले नम्बर पर रहा, वही बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दूसरे और पश्चिम बंगाल की टीम तीसरे नंबर पर रही.

देखिए वीडियो


कॉक्स लेस चार पुरुष वर्ग में भी मध्य प्रदेश पहले, केरल दूसरे और तेलंगना तीसरे नंबर पर रहे. महिला वर्ग की प्रतियोगिता में भी मध्यप्रदेश आगे रहा. सिंगल स्कल महिला वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, तेलंगाना दूसरे और केरल तीसरे नंबर पर रहा.

महिला वर्ग में

वही डबल स्कल महिला वर्ग में केरल पहले, मध्य प्रदेश दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा. कॉक्सलेस पेयर महिला वर्ग में उड़ीसा प्रथम,कर्नाटक द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा.
कॉक्स लेस फॉर महिला वर्ग में भी उड़ीसा पहले केरल दूसरे और महाराष्ट्र की तीसरे नंबर पर रहा. सोमवार को चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

भोपाल : आज हुए आठ में से पांच इवेंट में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी टॉप पर रहे. चैंपियनशिप के तहत आज हुई सिंगल एकल पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश का 3.3.25 मि में रेस पूरी कर पहला स्थान पर रहा, वही तेलंगना दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर रहा.

कॉक्स लेस पेयर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर

डबल स्कल पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, हरियाणा ने दूसरे और पश्चिम बंगाल ने तीसरे स्थान पर रहे. कॉक्स लेस पेयर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश यहां भी पहले नम्बर पर रहा, वही बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दूसरे और पश्चिम बंगाल की टीम तीसरे नंबर पर रही.

देखिए वीडियो


कॉक्स लेस चार पुरुष वर्ग में भी मध्य प्रदेश पहले, केरल दूसरे और तेलंगना तीसरे नंबर पर रहे. महिला वर्ग की प्रतियोगिता में भी मध्यप्रदेश आगे रहा. सिंगल स्कल महिला वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, तेलंगाना दूसरे और केरल तीसरे नंबर पर रहा.

महिला वर्ग में

वही डबल स्कल महिला वर्ग में केरल पहले, मध्य प्रदेश दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा. कॉक्सलेस पेयर महिला वर्ग में उड़ीसा प्रथम,कर्नाटक द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा.
कॉक्स लेस फॉर महिला वर्ग में भी उड़ीसा पहले केरल दूसरे और महाराष्ट्र की तीसरे नंबर पर रहा. सोमवार को चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

Intro:Body:

राजधानी भोपाल की बड़ी झील में चल रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में आज हुए हीटस इवेंट्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.



भोपाल : आज हुए आठ में से पांच इवेंट में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी टॉप पर रहे. चैंपियनशिप के तहत आज हुई सिंगल एकल पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश का 3.3.25 मि में रेस पूरी कर पहला स्थान पर रहा, वही तेलंगना दूसरे और केरल तीसरे स्थान पर रहा.

डबल स्कल पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, हरियाणा ने दूसरे और पश्चिम बंगाल ने तीसरे स्थान पर रहे. कॉक्स लेस पेयर पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश यहां भी पहले नम्बर पर रहा, वही बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दूसरे और पश्चिम बंगाल की टीम तीसरे नंबर पर रही.

कॉक्स लेस चार पुरुष वर्ग में भी मध्य प्रदेश पहले, केरल दूसरे और तेलंगना तीसरे नंबर पर रहे. महिला वर्ग की प्रतियोगिता में भी मध्यप्रदेश आगे रहा. सिंगल स्कल महिला वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, तेलंगाना दूसरे और केरल तीसरे नंबर पर रहा.

वही डबल स्कल महिला वर्ग में केरल पहले, मध्य प्रदेश दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा. कॉक्सलेस पेयर महिला वर्ग में उड़ीसा प्रथम,कर्नाटक द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा.

कॉक्स लेस फॉर महिला वर्ग में भी उड़ीसा पहले केरल दूसरे और महाराष्ट्र की तीसरे नंबर पर रहा. सोमवार को चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.