ETV Bharat / sports

जंगल की आग के चलते रद्द हुई रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया

रैली ऑफ आस्ट्रेलिया को जंगल की आग के चलते रद्द कर दिया गया है. इस रैली के रद्द होने पर भारतीय टॉप रैली चालक गौरव गिल ने निराशा जताई है.

RALLY
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित कॉफ्स शहर के आसपास के जंगलों में लगी आग के कारण रैली ऑफ आस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है.

आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के चलते रैली को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल ने रैली के रद्द होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें रैली के रद्द होने से गहरी निराशा हुई है क्योंकि इस बार उन्हें पोडियम पर आने की उम्मीद थी.

गौरव गिल
गौरव गिल

ये भी पढ़े- National Fencing Championship : महाराष्ट्र और मणिपुर ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

गिल ने हालांकि उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जो इस आग के कारण प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही आईएनआरसी में लौटेंगे. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गौरव ने डब्ल्यूआरसी2 में हिस्सा लिया था और उस रैली में उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया थां रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया का आयोजन 14 से 17 नवम्बर तक होना था.

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित कॉफ्स शहर के आसपास के जंगलों में लगी आग के कारण रैली ऑफ आस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है.

आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के चलते रैली को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल ने रैली के रद्द होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें रैली के रद्द होने से गहरी निराशा हुई है क्योंकि इस बार उन्हें पोडियम पर आने की उम्मीद थी.

गौरव गिल
गौरव गिल

ये भी पढ़े- National Fencing Championship : महाराष्ट्र और मणिपुर ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

गिल ने हालांकि उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जो इस आग के कारण प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही आईएनआरसी में लौटेंगे. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गौरव ने डब्ल्यूआरसी2 में हिस्सा लिया था और उस रैली में उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया थां रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया का आयोजन 14 से 17 नवम्बर तक होना था.

Intro:Body:

जंगल की आग के चलते रद्द हुई रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया





रैली ऑफ आस्ट्रेलिया को जंगल की आग के चलते रद्द कर दिया गया है. इस रैली के रद्द होने पर भारतीय टॉप रैली चालक गौरव गिल ने निराशा जताई है.





नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित कॉफ्स शहर के आसपास के जंगलों में लगी आग के कारण रैली ऑफ आस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है.

आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के चलते रैली को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल ने रैली के रद्द होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें रैली के रद्द होने से गहरी निराशा हुई है क्योंकि इस बार उन्हें पोडियम पर आने की उम्मीद थी.

गिल ने हालांकि उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जो इस आग के कारण प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही आईएनआरसी में लौटेंगे. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गौरव ने डब्ल्यूआरसी2 में हिस्सा लिया था और उस रैली में उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया थां रैली ऑफ ऑस्ट्रेलिया का आयोजन 14 से 17 नवम्बर तक होना था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.