ETV Bharat / sports

R Praggnanandhaa के पिता रमेश बाबू ने कहा- प्रगनानंद की सफलता का पूरा श्रेय उनकी मां नागलक्ष्मी को मिलना चाहिए - R Praggnanandhaa mother Nagalakshmi

शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाले भारत के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंद के पिता रमेशबाबू ने कहा है कि प्रगनानंद की सफलता का पूरा श्रेय उनकी मां नागलक्ष्मी को मिलना चाहिए.

R Praggnanandhaa mother Nagalakshmi
आर प्रगनानंद की मां नागलक्ष्मी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 5:39 PM IST

चेन्नई : भारतीय शतरंज के नये सितारे आर प्रगनानंद बाकू में खेल जा रहे विश्व कप में जब इस खेल में नया इतिहास रच रहे थे तब एक कोने में खड़ी उनकी मां नागलक्ष्मी की आंखों में चमक और चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान देखी जा सकती थी.

  • Congrats to @rpragchess—and to his mother. As someone whose proud mama accompanied me to every event, it's a special kind of support! The Chennai Indian defeated two New York cowboys! He has been very tenacious in difficult positions. https://t.co/y8oJ6Z446M

    — Garry Kasparov (@Kasparov63) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

18 साल के प्रगनानंद का मंगलवार को विश्व कप के फाइनल में पांच बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन से सामना है. वह दिग्गज विश्वनाथ आनंद के बाद शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय है.

टूर्नामेंट के दौरान प्रगनानंद की मां की मौजूदगी ने पूर्व महान खिलाड़ी गैरी कास्पारोव को अपने खेल के दिनों की याद दिला दी. कास्परोव ने कहा कि जब वह खेलते थे तब उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहती थी और इसने उनके खेल में काफी मदद की.

भारतीय खेल जगत में ऐसे कई उदाहरण है जहां बच्चों के करियर को आकार देने में माता-पिता का व्यापक प्रभाव रहा है. विश्वनाथन आनंद की लगभग साढ़े तीन दशक पुरानी तस्वीर आज भी प्रशंसकों के जेहन में है जिसमें वह 64 खानों के इस खेल को अपनी मां सुशीला के साथ खेल रहे हैं.

विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रगनानंद जब अर्जुन एरिगैसी को हराकर मीडिया से बातचीत कर रहे तब नागलक्ष्मी चेहरे पर मुस्कान और आत्मसंतुष्टि के साथ अपने बेटे को निहार रही थी. यह तस्वीर जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

प्रगनानंद के पिता रमेश बाबू ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मुझे अपनी पत्नी को श्रेय देना चाहिए, जो टूर्नामेंट में उनके साथ जाती है और उसका पूरा समर्थन करती है. वह (दोनों बच्चों का) बहुत ख्याल रखती है'. बैंक कर्मचारी रमेशबाबू को शतरंज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्होंने अपने बच्चों को टेलीविजन के सामने से हटाने के लिये इस खेल का सहारा लिया.

रमेशबाबू ने कहा, 'हमने वैशाली को शतरंज से परिचित कराया था ताकि बचपन में उसकी टीवी देखने की आदत कम हो सके. इसके बाद दोनों बच्चों को यह खेल पसंद आया और उन्होंने इसे जारी रखने का फैसला किया'.

  • 📷: A great moment for Praggnanandhaa, as Magnus Carlsen congratulates him for his stunning victory over world #2 Hikaru Nakamura in round 4!

    Praggnanandhaa reached the final by prevailing against #3 Fabiano Caruana; can he pull off another upset and claim the #FIDEWorldCuppic.twitter.com/yLTY6ZMmkP

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा, 'हमें खुशी है कि दोनों शतरंज खेलने का आनंद ले रहे हैं और शतरंज के प्रति अपने जुनून के कारण अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं'. वैशाली महिला ग्रैंडमास्टर है और अंतरराष्ट्रीय सर्किट में सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस खेल के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन मैं हर टूर्नामेंट पर नजर रखता हूं'.

  • 🔥 Praggnanandhaa goes to the final of the #FIDEWorldCup!

    The Indian prodigy managed to beat world #3 Fabiano Caruana 3.5-2.5 after tiebreaks and will battle it out against Magnus Carlsen for the title.

    📷 Maria Emelianova pic.twitter.com/FDOjflp6jL

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमेशबाबू ने कहा, 'मैं नागलक्ष्मी और प्रगनानंद से लगभग रोजाना बात करता हूं लेकिन सेमीफाइनल में फैबियानो कारुआना के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अपने बेटे से बात नहीं कर पाया हूं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

चेन्नई : भारतीय शतरंज के नये सितारे आर प्रगनानंद बाकू में खेल जा रहे विश्व कप में जब इस खेल में नया इतिहास रच रहे थे तब एक कोने में खड़ी उनकी मां नागलक्ष्मी की आंखों में चमक और चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान देखी जा सकती थी.

  • Congrats to @rpragchess—and to his mother. As someone whose proud mama accompanied me to every event, it's a special kind of support! The Chennai Indian defeated two New York cowboys! He has been very tenacious in difficult positions. https://t.co/y8oJ6Z446M

    — Garry Kasparov (@Kasparov63) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

18 साल के प्रगनानंद का मंगलवार को विश्व कप के फाइनल में पांच बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन से सामना है. वह दिग्गज विश्वनाथ आनंद के बाद शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय है.

टूर्नामेंट के दौरान प्रगनानंद की मां की मौजूदगी ने पूर्व महान खिलाड़ी गैरी कास्पारोव को अपने खेल के दिनों की याद दिला दी. कास्परोव ने कहा कि जब वह खेलते थे तब उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहती थी और इसने उनके खेल में काफी मदद की.

भारतीय खेल जगत में ऐसे कई उदाहरण है जहां बच्चों के करियर को आकार देने में माता-पिता का व्यापक प्रभाव रहा है. विश्वनाथन आनंद की लगभग साढ़े तीन दशक पुरानी तस्वीर आज भी प्रशंसकों के जेहन में है जिसमें वह 64 खानों के इस खेल को अपनी मां सुशीला के साथ खेल रहे हैं.

विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रगनानंद जब अर्जुन एरिगैसी को हराकर मीडिया से बातचीत कर रहे तब नागलक्ष्मी चेहरे पर मुस्कान और आत्मसंतुष्टि के साथ अपने बेटे को निहार रही थी. यह तस्वीर जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

प्रगनानंद के पिता रमेश बाबू ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मुझे अपनी पत्नी को श्रेय देना चाहिए, जो टूर्नामेंट में उनके साथ जाती है और उसका पूरा समर्थन करती है. वह (दोनों बच्चों का) बहुत ख्याल रखती है'. बैंक कर्मचारी रमेशबाबू को शतरंज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्होंने अपने बच्चों को टेलीविजन के सामने से हटाने के लिये इस खेल का सहारा लिया.

रमेशबाबू ने कहा, 'हमने वैशाली को शतरंज से परिचित कराया था ताकि बचपन में उसकी टीवी देखने की आदत कम हो सके. इसके बाद दोनों बच्चों को यह खेल पसंद आया और उन्होंने इसे जारी रखने का फैसला किया'.

  • 📷: A great moment for Praggnanandhaa, as Magnus Carlsen congratulates him for his stunning victory over world #2 Hikaru Nakamura in round 4!

    Praggnanandhaa reached the final by prevailing against #3 Fabiano Caruana; can he pull off another upset and claim the #FIDEWorldCuppic.twitter.com/yLTY6ZMmkP

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा, 'हमें खुशी है कि दोनों शतरंज खेलने का आनंद ले रहे हैं और शतरंज के प्रति अपने जुनून के कारण अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं'. वैशाली महिला ग्रैंडमास्टर है और अंतरराष्ट्रीय सर्किट में सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस खेल के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन मैं हर टूर्नामेंट पर नजर रखता हूं'.

  • 🔥 Praggnanandhaa goes to the final of the #FIDEWorldCup!

    The Indian prodigy managed to beat world #3 Fabiano Caruana 3.5-2.5 after tiebreaks and will battle it out against Magnus Carlsen for the title.

    📷 Maria Emelianova pic.twitter.com/FDOjflp6jL

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमेशबाबू ने कहा, 'मैं नागलक्ष्मी और प्रगनानंद से लगभग रोजाना बात करता हूं लेकिन सेमीफाइनल में फैबियानो कारुआना के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अपने बेटे से बात नहीं कर पाया हूं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.