नई दिल्ली : उड़नपरी पी टी उषा (PT Usha) ने शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का एलान करके सभी को चौंका दिया. चुनाव दस दिसंबर को होंगे. एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही उषा ने ट्वीट करके यह घोषणा की.
उन्होंने लिखा, अपने साथी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय महासंघों के समर्थन से मैं आईओए (IOA)अध्यक्ष पद के लिए नामांकन स्वीकार करके और भरकर काफी गौरवान्वित हूं. नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है.
-
With the warm support of my Fellow Athletes and National Federations I am humbled and honoured to accept and file for the Nomination of the President Of IOA!
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">With the warm support of my Fellow Athletes and National Federations I am humbled and honoured to accept and file for the Nomination of the President Of IOA!
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) November 26, 2022With the warm support of my Fellow Athletes and National Federations I am humbled and honoured to accept and file for the Nomination of the President Of IOA!
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) November 26, 2022
उषा आईओए के एथलीट आयोग में चुने गए आठ दिग्गज खिलाड़ियों में से एक भी है. आईओए चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं भरे गए.
पीटीआई-भाषा
यह भी पढ़ें : POLAND VS SAUDI ARABIA : लेवानडॉस्की ने पहली बार विश्व कप में किया गोल, पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया