मुंबई : महिंदर को बेंगलुरू बुल्स ने 80 लाख रुपये में खरीदा जबकि मनजीत के लिए पुणेरी पल्टन ने 63 लाख रुपये की बोली लगाई. आलराउंडर वर्ग में संदीप नरवाल को यू मुंबा ने 89 लाख रुपये में खरीदा.
फ्रेंचाइजी ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की
दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में कुल 441 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 53 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. नीलामी में 12 फ्रेंचाइजियों ने इस सत्र के लिए 200 खिलाड़ियों को खरीदा. 7वें सत्र के लिए 173 घरेलू खिलाड़ी और 27 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रो लीग का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की है.
सिद्धार्थ देसाई पर लगी सबसे बड़ी बोली
इनमें से दो खिलाड़ियों सिद्धार्थ देसाई (एक करोड़ 45 लाख रुपये) और नितिन तोमर (एक करोड़ 20 लाख) के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी. ये दोनों ए वर्ग में शामिल थे. सोमवार को देसाई को तेलुगु टाइटन्स जबकि तोमर को पुणेरी पल्टन ने रखीदा.
विदेशी खिलाड़ियों में ईरान के मोहम्मद इस्माल नबीबक्श के लिए पहले दिन सर्वाधिक 77 लाख 75 हजार रुपये की बोली लगी. लीग का सातवां सत्र एक जुलाई से नौ अक्टूबर तक खेला जाएगा, जिसमें 173 घरेलू और 27 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.