हैदराबादः प्रो कबड्डी लीग 9 (Pro Kabaddi League 9) का तीसरा चरण तेलंगाना में शुरू हो गया है. लीग के 87 वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने शनिवार को यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 42-29 से शिकस्त दी. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) के 19 अंक के दम पर पैंथर्स ने शानदार जीत दर्ज की. टीम की जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले देशवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. जयपुर की टीम ने मैच के शुरुआती क्षणों में यूपी योद्धा को ऑल आउट कर बढ़त 10-3 कर ली थी. टीम 10 मिनट के खेल के बाद 13-3 जबकि मध्यांतर से पहले 22-10 से आगे थी.
यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन टीम जयपुर की बड़ी बढ़त को थोड़ा कम करने में ही सफल रही. योद्धा के कप्तान प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) ने 14 अंक लिए लेकिन टीम को नहीं जीता सके. तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने यू मुंबा (U Mumba) को 32-26 से हराकर अपना दूसरा मैच जीता. तीसरे मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 30-27 से मात दी.
-
The Titans turn a corner in front of rapturous home support 😮
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They register their second win in #vivoProKabaddi Season 9 💪#FantasticPanga #TTvMUM pic.twitter.com/nMnbu8iGqL
">The Titans turn a corner in front of rapturous home support 😮
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 19, 2022
They register their second win in #vivoProKabaddi Season 9 💪#FantasticPanga #TTvMUM pic.twitter.com/nMnbu8iGqLThe Titans turn a corner in front of rapturous home support 😮
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 19, 2022
They register their second win in #vivoProKabaddi Season 9 💪#FantasticPanga #TTvMUM pic.twitter.com/nMnbu8iGqL
इसे भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना, विश्व कप से पहले परखेगी अपना दमखम
बेंगलुरु बुल्स 15 में से 10 मैच जीतकर 56 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. वहीं पुनेरी पलटन 15 में से नौ मैच जीतकर 54 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. जयपुर पिंक पैंथर 15 में से 10 मैच जीतकर 53 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 16 में से केवल दो मैच जीते हैं और 14 प्वाइंट के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है.