रोहतक: हरियाणा की प्रीति दहिया और पंजाब की गगनदीप कौर ने मंगलवार को यहां जारी तीसरी जूनियर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. एक महीने पहले तीसरे नेशंस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रीति को 60 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर में मिजोरम की लाल रेमासांगिवास से भिड़ना था, लेकिन ये मुकाबला न होने से उनके हिस्से जीत आई.
चैंपियनशिप के तीसरे दिन हरियाणा की कीर्ति (57 किलोग्राम भारवर्ग), लाशू यादव (66 किलोग्राम भारवर्ग), कोमल (80 किलोग्राम), खुशी (63 किलोग्राम), स्नेहा (70 किलोग्राम) ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की.
गगनदीप ने कर्नाटक की शिवानी प्रकाश को 5-0 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई. पंजाब की विशाखा (63 किलोग्राम भारवर्ग), अंजलि (70 किलोग्राम भारवर्ग), खुशी (75 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी तीसरे दिन अपने-अपने मुकाबले कर अगले दौर में जगह बनाई.
आंध्र प्रदेश से पेद्दा काव्या (57 किलोग्राम भारवर्ग), कृष्णा वेनी (63 किलोग्राम भारवर्ग), गांगुला श्री हरिका (60 किलोग्राम) ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
असम से गीतिमोनी बोरा (75 किलोग्राम भारवर्ग), अरुणाचल प्रदेश की सेरिंग लाहामू (66 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत अंतिम-8 में प्रवेश किया.