ETV Bharat / sports

प्रणय इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

डेनमार्क के खिलाफ निर्णायक पांचवें मुकाबले में गेमके पर ऐतिहासिक जीत से भारत को थॉमस कप फाइनल में पहुंचाने के एक महीने बाद प्रणय ने एक बार फिर गेमके के खिलाफ 40 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.

badminton  Indonesia Open  prannoy enters semi finals  एच एस प्रणय  भारतीय खिलाड़ी  रास्मस गेमके  क्वार्टरफाइनल  इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000  बैडमिंटन टूर्नामेंट
prannoy
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 12:06 PM IST

जकार्ता: भारतीय खिलाड़ी एच एस प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस गेमके को सीधे गेम में पराजित कर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

डेनमार्क के खिलाफ निर्णायक पांचवें मुकाबले में गेमके पर ऐतिहासिक जीत से भारत को थॉमस कप फाइनल में पहुंचाने के एक महीने बाद प्रणय ने एक बार फिर गेमके के खिलाफ 40 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप : भारत के अशोक मलिक ने स्वर्ण पदक जीता

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का यह इंडोनेशिया ओपन में दूसरा सेमीफाइनल है. वह 2017 के चरण में भी अंतिम चार में पहुंचे थे. मार्च में स्विस ओपन सुपर 300 फाइनल में पहुंचे प्रणय का सामना अब चीन के झाओ जुन पेंग से होगा.

इस मैच से पहले प्रणय और गेमके के बीच जीत का रिकार्ड 2-2 से बराबरी पर था.

जकार्ता: भारतीय खिलाड़ी एच एस प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस गेमके को सीधे गेम में पराजित कर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

डेनमार्क के खिलाफ निर्णायक पांचवें मुकाबले में गेमके पर ऐतिहासिक जीत से भारत को थॉमस कप फाइनल में पहुंचाने के एक महीने बाद प्रणय ने एक बार फिर गेमके के खिलाफ 40 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 21-14 21-12 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप : भारत के अशोक मलिक ने स्वर्ण पदक जीता

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का यह इंडोनेशिया ओपन में दूसरा सेमीफाइनल है. वह 2017 के चरण में भी अंतिम चार में पहुंचे थे. मार्च में स्विस ओपन सुपर 300 फाइनल में पहुंचे प्रणय का सामना अब चीन के झाओ जुन पेंग से होगा.

इस मैच से पहले प्रणय और गेमके के बीच जीत का रिकार्ड 2-2 से बराबरी पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.