मियामी: भारत के आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) शतरंज में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी लेवोन आरोनियन को 3.1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. सत्रह साल के प्रज्ञानानंदा अब 12 अंक लेकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के साथ शीर्ष पर हैं. कार्लसन ने चीन के कुआंग लियेम ली को 3.1 से हराया. पहले दो मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद प्रज्ञानानंदा ने तीसरा मुकाबला जीता.
-
.@Meltwater @ChampChessTour @FTX_Official Crypto Cup 2022 Round 4: Praggnanandhaa (@rpragchess) scores a crushing victory over Aronianhttps://t.co/Ics3Xssewi
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@Meltwater @ChampChessTour @FTX_Official Crypto Cup 2022 Round 4: Praggnanandhaa (@rpragchess) scores a crushing victory over Aronianhttps://t.co/Ics3Xssewi
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 19, 2022.@Meltwater @ChampChessTour @FTX_Official Crypto Cup 2022 Round 4: Praggnanandhaa (@rpragchess) scores a crushing victory over Aronianhttps://t.co/Ics3Xssewi
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 19, 2022
इसके बाद चौथे मुकाबले में 44 चालों में जीत दर्ज करके पूरे अंक हासिल किए. उन्होंने पहले अलीरजा फिरोजा को, फिर अनीश गिरी और तीसरे दौर में हैंस नीमन को हराया था. फिरोजा के प्रज्ञानानंदा और कार्लसन से चार अंक कम हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. आठ खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट चैम्पियंस शतरंज टूर का अमेरिकी फाइनल है. इसमें सभी खिलाड़ी एक दूसरे से खेलेंगे और हर मैच जीतने पर 7500 डॉलर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: कीज ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्विएतेक को हराया