टोक्यो: जापान के मशहूर पेशेवर पहलवान, राजनेता और 1976 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मोहम्मद अली से मिश्रित मार्शल आर्ट का मुकाबला खेलने वाले एंटोनियो इनोकी (Antonio Inoki) का शनिवार को निधन हो गया. वह 79 साल के थे. इनोकी ने जापान की पेशेवर कुश्ती को नई पहचान दिलाई थी तथा उन्हीं के प्रयासों से शीर्ष पहलवानों तथा जूडो, कराटे और मुक्केबाजी जैसे खेलों के खिलाड़ियों के बीच मिश्रित मार्शल आर्ट के मुकाबले आयोजित किए गए.
वह कुश्ती से जुड़े पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने खेलों के जरिए शांति को बढ़ावा दिया और सांसद रहते हुए 30 से अधिक बार उत्तर कोरिया का दौरा किया. ‘न्यू जापान प्रो-रेसलिंग कंपनी’ के अनुसार इनोकी अमाइलॉइडोसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली. बता दें, एंटोनियो इनोकी 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन थे. इसके अलावा एंटोनियो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में बहुत बड़े नाम थे.
यह भी पढ़ें: National Games 2022: गुजरात की इलावेनिल को गोल्ड, एथलेटिक्स में नौ रिकॉर्ड टूटे