ETV Bharat / sports

20 नवंबर से शुरू होगी टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, पूनम, दीप्ति, स्नेह और पूजा होंगी कप्तान

सीनियर महिला चैलेंजर टी20 ट्रॉफी के लिए पूनम, दीप्ति, स्नेह और पूजा को कप्तान बनाया गया है.

Poonam Deepti Sneh and Pooja named captains
Women T20 Challenger Trophy
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 4:42 PM IST

नई दिल्लीः रायपुर में 20 नवंबर से सीनियर महिला चैलेंजर टी20 ट्रॉफी शुरू (Women T20 Challenger Trophy) होगी जिसके लिए चार संबंधित टीमों का कप्तान पूनम यादव (Poonam Yadav), दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma), पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) और स्नेह राणा (Sneha Rana) को नियुक्त किया गया है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है. मार्च में होने वाली पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी खिलाड़ियों के दिमाग में होगी.

चैलेंजर ट्रॉफी के सभी मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे और फाइनल 26 नवंबर को होगा.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत ए: पूनम यादव (कप्तान), हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, एस सजना, अमनजोत कौर, दिशा कसात, श्रीयंका पाटिल, सायका इशाक, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सहाना पवार, नुजहत परवीन, शिवाली शिंदे और एस अनुषा।

भारत बी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), शेफाली वर्मा, धारा गुर्जर, युवाश्री, अरुंधति रेड्डी, निशु चौधरी, हुमेइरा काजी, देविका वैद्य, एसएस कलाल, मोनिका पटेल, एसएल मीना, सिमरन दिल बहादुर, तान्या सपना भाटिया और लक्ष्मी यादव।

भारत सी: पूजा वस्त्रकार (कप्तान), एस मेघना, प्रिया पुनिया, सिमरन शेख, तरन्नुम पठान, केपी नवगिरे, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, सरन्या गढ़वाल, कीर्ति जेम्स, कोमल जांजड़, अजिमा संगमा, ऋचा घोष और ममता।

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप 2022 : मैच खत्म होते ही गिरा दिया जाएगा 'स्टेडियम 974', जानिए सभी खेल मैदानों की खासियत

भारत डी: स्नेह राणा (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (वीसी), अश्विनी कुमारी, डी. हेमलता, कनिका आहूजा, जसिया अख्तर, यस्तिका भाटिया, प्रियंका प्रियदर्शिनी, शिखा पांडे, एसबी पोखरकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, अपर्णा मंडल और सुषमा वर्मा।

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः रायपुर में 20 नवंबर से सीनियर महिला चैलेंजर टी20 ट्रॉफी शुरू (Women T20 Challenger Trophy) होगी जिसके लिए चार संबंधित टीमों का कप्तान पूनम यादव (Poonam Yadav), दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma), पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) और स्नेह राणा (Sneha Rana) को नियुक्त किया गया है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है. मार्च में होने वाली पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी खिलाड़ियों के दिमाग में होगी.

चैलेंजर ट्रॉफी के सभी मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे और फाइनल 26 नवंबर को होगा.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत ए: पूनम यादव (कप्तान), हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, एस सजना, अमनजोत कौर, दिशा कसात, श्रीयंका पाटिल, सायका इशाक, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सहाना पवार, नुजहत परवीन, शिवाली शिंदे और एस अनुषा।

भारत बी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), शेफाली वर्मा, धारा गुर्जर, युवाश्री, अरुंधति रेड्डी, निशु चौधरी, हुमेइरा काजी, देविका वैद्य, एसएस कलाल, मोनिका पटेल, एसएल मीना, सिमरन दिल बहादुर, तान्या सपना भाटिया और लक्ष्मी यादव।

भारत सी: पूजा वस्त्रकार (कप्तान), एस मेघना, प्रिया पुनिया, सिमरन शेख, तरन्नुम पठान, केपी नवगिरे, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, सरन्या गढ़वाल, कीर्ति जेम्स, कोमल जांजड़, अजिमा संगमा, ऋचा घोष और ममता।

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप 2022 : मैच खत्म होते ही गिरा दिया जाएगा 'स्टेडियम 974', जानिए सभी खेल मैदानों की खासियत

भारत डी: स्नेह राणा (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (वीसी), अश्विनी कुमारी, डी. हेमलता, कनिका आहूजा, जसिया अख्तर, यस्तिका भाटिया, प्रियंका प्रियदर्शिनी, शिखा पांडे, एसबी पोखरकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, अपर्णा मंडल और सुषमा वर्मा।

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.