अबू धाबी: मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने अबू धाबी ग्रां प्री में शनिवार को क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल कर लिया और अब वो मुख्य रेस में पहले स्थान से शुरूआत करेंगे.
अमेरिकी ग्रां प्री के रूप में इस महीने की शुरुआत में अपना छठा फॉर्मूला-1 खिताब जीतने वाले हेमिल्टन ने अपने करियर में 88 बार पोल पोजिशन हासिल किया है.
34 वर्षीय हेमिल्टन ने यस मरिना सर्किट में एक मिनट 34.779 सेकेंड के समय के साथ क्वालीफाइंग रेस में पहला स्थान हासिल किया. वालटेरी बोटास अपने टीम साथी हेमिल्टन से 0.194 सेकेंड पीछे रहे और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
रेड बुल के फॉमूर्ला-1 ड्राइवर नीदरलैंड्स के मैक्स वेस्टार्पेन ने तीसरा स्थान हासिल किया.