ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, बोले- अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में आयोजित हुए एशियाई खेलों 2023 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मंगलवार को मुलाकात कर शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें बधाई दी. मोदी ने खिलाड़ियों से क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़िए ये पूरी खबर.

pm narendra  modi with indian players
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ
author img

By PTI

Published : Oct 10, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों को अधिक सफलता हासिल करने के उनके प्रयास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और विश्वास जताया कि देश एशियाई खेलों के अगले सत्र में हांगझोउ खेलों से बेहतर प्रदर्शन करेगा.

भारतीय खिलाड़ियों ने महाद्वीपीय खेलों के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 स्वर्ण सहित 107 पदक जीते और देश पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. मोदी ने महिला खिलाड़ियों को भी बधाई दी और कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 660 सदस्यीय दल द्वारा हासिल किए गए आधे पदक जीते.

  • Interacting with our incredible athletes who represented India at the Asian Games. Their outstanding performances exemplify true spirit of sportsmanship. https://t.co/SAcnyJDTlc

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले दल को सम्मानित करते हुए यहां मंगलवार को कहा, 'सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मिलें. आपने 100 पदक अंक आंकड़े को पार किया है. अगली बार हम इस रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. पेरिस (ओलंपिक) के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें'.

अगले एशियाई खेले 2026 में जापान में आयोजित किए जाएंगे. मोदी ने कहा, 'खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की. भारत में प्रतिभा की कभी कमी नहीं थी. जीतने की इच्छा हमेशा थी. वे पहले भी अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन उनके रास्ते में कई बाधाएं आती थीं'. मोदी ने कहा, 'लेकिन 2014 के बाद भारतीय खिलाड़ियों को विदेशों में सर्वोत्तम प्रशिक्षण, सुविधाएं और प्रतियोगिताएं मिल रही हैं'.

  • #WATCH | PM Modi interacts with Asian Games winners, says, "I am proud that our 'Nari Shakti' performed very well in the Asian Games. It tells about the capability of the daughters of India." pic.twitter.com/NeJqoOcdlt

    — ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों में उपलब्धि देश में खेल के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है और उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं ने 'नए रास्ते' खोले हैं जो 'नई पीढ़ी' को प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा, 'हमने जिस भी प्रतियोगिता में भाग लिया, हमने पदक जीते. दायरा बढ़ रहा है जो भारत के लिए एक अच्छा संकेत है. आपने नए रास्ते खोले हैं जो नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे. यह (प्रदर्शन) पेरिस ओलंपिक (अगले साल होने वाले) के लिए भी नई प्रेरणा देगा.

मोदी ने कहा, 'हमारी महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने देश में महिलाओं की ताकत का प्रदर्शन किया. एशियाई खेलों में जीते गए आधे पदक महिलाओं ने जीते. ट्रैक एवं फील्ड में मुझे लगा कि वे किसी भी कीमत पर स्वर्ण पदक से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थीं'.

  • भारत की बेटियां, नंबर वन से कम में मानने को तैयार नहीं हैं। pic.twitter.com/No2AJvONhk

    — PMO India (@PMOIndia) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने खेल मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम खेलो इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बड़ी सफलता रही है. मोदी ने कहा, 'इस एशियाई खेलों में 125 खिलाड़ी खेलो इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने 40 पदक जीते. इससे पता चलता है कि खेलो इंडिया सही दिशा में आगे बढ़ रहा है'.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'खेलो इंडिया के तहत तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, कोचिंग, चिकित्सा और आहार सहायता मिल रही है. खिलाड़ियों को कुल 25 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है. एथलीटों के रास्ते में पैसा अड़चन नहीं बनेगा. अगले पांच साल में सरकार खिलाड़ियों पर अतिरिक्त तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और अधिक बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा'.

प्रधानमंत्री ने देश का नाम रोशन करने वाले प्रत्येक एथलीट को 'गोट' (जीओएटी, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) भी कहा. उन्होंने कहा, 'आज भारतीय खिलाड़ी सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं चाहते, वे पदक चाहते हैं. आप देश के लिए 'गोट' हैं'.

प्रधानमंत्री ने पदक विजेताओं से स्कूलों में ड्रग्स और डोपिंग के बारे में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया. दी ने कहा, 'देश ड्रग्स के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है…डोपिंग के खिलाफ युद्ध. मैं चाहता हूं कि आप स्कूलों में जाएं और उन्हें (छात्रों को) बताएं कि पदक जीतने का सही तरीका क्या है और वे आपकी बात सुनेंगे. आप इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं'. उन्होंने कहा, 'युवाओं को नशीली दवाओं के हानिकारक असर के बारे में बताने को अपना मिशन बनाएं'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों को अधिक सफलता हासिल करने के उनके प्रयास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और विश्वास जताया कि देश एशियाई खेलों के अगले सत्र में हांगझोउ खेलों से बेहतर प्रदर्शन करेगा.

भारतीय खिलाड़ियों ने महाद्वीपीय खेलों के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 स्वर्ण सहित 107 पदक जीते और देश पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. मोदी ने महिला खिलाड़ियों को भी बधाई दी और कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 660 सदस्यीय दल द्वारा हासिल किए गए आधे पदक जीते.

  • Interacting with our incredible athletes who represented India at the Asian Games. Their outstanding performances exemplify true spirit of sportsmanship. https://t.co/SAcnyJDTlc

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले दल को सम्मानित करते हुए यहां मंगलवार को कहा, 'सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मिलें. आपने 100 पदक अंक आंकड़े को पार किया है. अगली बार हम इस रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. पेरिस (ओलंपिक) के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें'.

अगले एशियाई खेले 2026 में जापान में आयोजित किए जाएंगे. मोदी ने कहा, 'खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की. भारत में प्रतिभा की कभी कमी नहीं थी. जीतने की इच्छा हमेशा थी. वे पहले भी अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन उनके रास्ते में कई बाधाएं आती थीं'. मोदी ने कहा, 'लेकिन 2014 के बाद भारतीय खिलाड़ियों को विदेशों में सर्वोत्तम प्रशिक्षण, सुविधाएं और प्रतियोगिताएं मिल रही हैं'.

  • #WATCH | PM Modi interacts with Asian Games winners, says, "I am proud that our 'Nari Shakti' performed very well in the Asian Games. It tells about the capability of the daughters of India." pic.twitter.com/NeJqoOcdlt

    — ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों में उपलब्धि देश में खेल के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है और उन्होंने कहा कि पदक विजेताओं ने 'नए रास्ते' खोले हैं जो 'नई पीढ़ी' को प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा, 'हमने जिस भी प्रतियोगिता में भाग लिया, हमने पदक जीते. दायरा बढ़ रहा है जो भारत के लिए एक अच्छा संकेत है. आपने नए रास्ते खोले हैं जो नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे. यह (प्रदर्शन) पेरिस ओलंपिक (अगले साल होने वाले) के लिए भी नई प्रेरणा देगा.

मोदी ने कहा, 'हमारी महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने देश में महिलाओं की ताकत का प्रदर्शन किया. एशियाई खेलों में जीते गए आधे पदक महिलाओं ने जीते. ट्रैक एवं फील्ड में मुझे लगा कि वे किसी भी कीमत पर स्वर्ण पदक से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थीं'.

  • भारत की बेटियां, नंबर वन से कम में मानने को तैयार नहीं हैं। pic.twitter.com/No2AJvONhk

    — PMO India (@PMOIndia) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने खेल मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम खेलो इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बड़ी सफलता रही है. मोदी ने कहा, 'इस एशियाई खेलों में 125 खिलाड़ी खेलो इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने 40 पदक जीते. इससे पता चलता है कि खेलो इंडिया सही दिशा में आगे बढ़ रहा है'.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'खेलो इंडिया के तहत तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, कोचिंग, चिकित्सा और आहार सहायता मिल रही है. खिलाड़ियों को कुल 25 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है. एथलीटों के रास्ते में पैसा अड़चन नहीं बनेगा. अगले पांच साल में सरकार खिलाड़ियों पर अतिरिक्त तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और अधिक बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा'.

प्रधानमंत्री ने देश का नाम रोशन करने वाले प्रत्येक एथलीट को 'गोट' (जीओएटी, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) भी कहा. उन्होंने कहा, 'आज भारतीय खिलाड़ी सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं चाहते, वे पदक चाहते हैं. आप देश के लिए 'गोट' हैं'.

प्रधानमंत्री ने पदक विजेताओं से स्कूलों में ड्रग्स और डोपिंग के बारे में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया. दी ने कहा, 'देश ड्रग्स के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है…डोपिंग के खिलाफ युद्ध. मैं चाहता हूं कि आप स्कूलों में जाएं और उन्हें (छात्रों को) बताएं कि पदक जीतने का सही तरीका क्या है और वे आपकी बात सुनेंगे. आप इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं'. उन्होंने कहा, 'युवाओं को नशीली दवाओं के हानिकारक असर के बारे में बताने को अपना मिशन बनाएं'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.