ETV Bharat / sports

44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करने चेन्नई जाएंगे पीएम मोदी - Nehru Indoor Stadium Chennai

चेन्नई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 जुलाई को करेंगे. टूर्नामेंट में 187 देशों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे. यूक्रेन पर हमले के कारण रूस से इसकी मेजबानी छीन ली गई थी.

Prime Minister Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:19 PM IST

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मामल्लापुरम में 28 जुलाई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) का उद्घाटन करेंगे. 10 अगस्त चलने वाले इस टूर्नामेंट में 187 देशों के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AIHF) ने कहा कि भारत ओलंपियाड के ओपन वर्ग में तीसरी टीम उतारेगा. ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 187 टीमों ने पंजीकरण करवाया है और नियमों के अनुसार प्रविष्टियों की संख्या बराबर करने के लिए फिडे (विश्व शतरंज महासंघ) ने मेजबान देश (भारत) से तीसरी टीम को मंजूरी दे दी. भारतीय 'ए' टीम ओपन वर्ग में तीसरी वरीय होगी और 'बी' टीम को 11वीं वरीयता मिलेगी. महिलाओं की स्पर्धा में मेजबानों की 'ए' टीम में कोनेरू हंपी और डी हरिका शामिल हैं जो शीर्ष वरीय होगी जबकि 'बी' टीम को 12वीं वरीयता मिलेगी.

आर प्रागनानंदा और रौनक साधवानी शामिल हैं : एआईसीएफ के अनुसार ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेतुरमन, अभिजीत गुप्ता और अभिमन्यु पुराणिक तीसरी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे जिसे अंतिम मिनट में प्रवेश मिला है जिसमें गुजरात के पहले ग्रैंडमास्टर तेजस बाकरे कप्तान होंगे. भारत 'ए' टीम में विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस एल नारायणन, के शशिकिरण शामिल हैं जिसकी औसत रेटिंग 2696 है जबकि ‘बी’ टीम (औसत रेटिंग 2649) में निहाल सरीन, डी गुकेश, बी अधिबान, आर प्रागनानंदा और रौनक साधवानी शामिल हैं.

रूस से छिन गई थी मेजबानी : बता दें कि पड़ोसी यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 24 फरवरी को देश से ओलंपियाड की मेजबानी छीन ली गई थी. शतरंज ओलंपियाड प्रत्येक दो साल में होने वाली टीम प्रतियोगिता है जिसमें लगभग 190 देश की टीम दो हफ्ते के टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. पहले इसका आयोजन मॉस्को में 26 जुलाई से आठ अगस्त तक होना था.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से 'आई2यू2' शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मामल्लापुरम में 28 जुलाई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) का उद्घाटन करेंगे. 10 अगस्त चलने वाले इस टूर्नामेंट में 187 देशों के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AIHF) ने कहा कि भारत ओलंपियाड के ओपन वर्ग में तीसरी टीम उतारेगा. ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 187 टीमों ने पंजीकरण करवाया है और नियमों के अनुसार प्रविष्टियों की संख्या बराबर करने के लिए फिडे (विश्व शतरंज महासंघ) ने मेजबान देश (भारत) से तीसरी टीम को मंजूरी दे दी. भारतीय 'ए' टीम ओपन वर्ग में तीसरी वरीय होगी और 'बी' टीम को 11वीं वरीयता मिलेगी. महिलाओं की स्पर्धा में मेजबानों की 'ए' टीम में कोनेरू हंपी और डी हरिका शामिल हैं जो शीर्ष वरीय होगी जबकि 'बी' टीम को 12वीं वरीयता मिलेगी.

आर प्रागनानंदा और रौनक साधवानी शामिल हैं : एआईसीएफ के अनुसार ग्रैंडमास्टर सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेतुरमन, अभिजीत गुप्ता और अभिमन्यु पुराणिक तीसरी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे जिसे अंतिम मिनट में प्रवेश मिला है जिसमें गुजरात के पहले ग्रैंडमास्टर तेजस बाकरे कप्तान होंगे. भारत 'ए' टीम में विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस एल नारायणन, के शशिकिरण शामिल हैं जिसकी औसत रेटिंग 2696 है जबकि ‘बी’ टीम (औसत रेटिंग 2649) में निहाल सरीन, डी गुकेश, बी अधिबान, आर प्रागनानंदा और रौनक साधवानी शामिल हैं.

रूस से छिन गई थी मेजबानी : बता दें कि पड़ोसी यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 24 फरवरी को देश से ओलंपियाड की मेजबानी छीन ली गई थी. शतरंज ओलंपियाड प्रत्येक दो साल में होने वाली टीम प्रतियोगिता है जिसमें लगभग 190 देश की टीम दो हफ्ते के टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. पहले इसका आयोजन मॉस्को में 26 जुलाई से आठ अगस्त तक होना था.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से 'आई2यू2' शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.