ETV Bharat / sports

आडवाणी विश्व स्नूकर के नॉकआउट दौर में - Pankaj Advani in knockout round of World Snooker

भारत के शीर्ष खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ग्रुप के में अपने पहले मैच में स्थानीय खिलाड़ी अब्दुर्रहमान इलमाज को 3-0 (62-2, 117-8, 75-15) से हराया और फिर मिस्र के अहमद समीर को 3-0 (57-23, 80-34, 61-22) से पराजित किया.

World Snooker  Pankaj Advani  आडवाणी विश्व स्नूकर के नॉकआउट दौर में  Pankaj Advani in knockout round of World Snooker  पंकज आडवाणी
Pankaj Advani
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीतकर तुर्की के अंताल्या में चल रही विश्व पुरुष स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया. आडवाणी ने ग्रुप के में अपने पहले मैच में स्थानीय खिलाड़ी अब्दुर्रहमान इलमाज को 3-0 (62-2, 117-8, 75-15) से हराया और फिर मिस्र के अहमद समीर को 3-0 (57-23, 80-34, 61-22) से पराजित किया.

उनका तीसरा मैच नीदरलैंड के मार्को रेइजर्स से था, जिन्हें उन्होंने 3-0 (73-01, 78-03, 66-01) से हराया. नॉकआउट चरण बुधवार से शुरू होगा. आडवाणी ने पिछले महीने कुआलालंपुर में विश्व चैंपियनशिप के बिलियर्ड्स फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को हराकर अपना 25वां विश्व खिताब जीता था.

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीतकर तुर्की के अंताल्या में चल रही विश्व पुरुष स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया. आडवाणी ने ग्रुप के में अपने पहले मैच में स्थानीय खिलाड़ी अब्दुर्रहमान इलमाज को 3-0 (62-2, 117-8, 75-15) से हराया और फिर मिस्र के अहमद समीर को 3-0 (57-23, 80-34, 61-22) से पराजित किया.

उनका तीसरा मैच नीदरलैंड के मार्को रेइजर्स से था, जिन्हें उन्होंने 3-0 (73-01, 78-03, 66-01) से हराया. नॉकआउट चरण बुधवार से शुरू होगा. आडवाणी ने पिछले महीने कुआलालंपुर में विश्व चैंपियनशिप के बिलियर्ड्स फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को हराकर अपना 25वां विश्व खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें : T20 World Cup, IND vs ENG : सेमीफाइनल मुकाबले से पहले स्टोक्स का विराट-सूर्या पर बड़ा बयान

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.