ETV Bharat / sports

उम्र से अधिक मिला पैदल चाल एथलीट, रजत पदक छीना गया

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के टूर्नामेंट के परिचालन मैनेजर नितिन आर्या ने एक मीडिया हाउस से कहा, "परमदीप मोर को मेडिकल/हड्डी परीक्षण के दौरान अधिक उम्र का पाया गया इसलिए उनका रजत पदक वापस ले लिया गया. AFI उम्र की धोखाधड़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करती इसलिए उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया."

overaged Racewalking athlete ends up in giving bronze medal back
overaged Racewalking athlete ends up in giving bronze medal back
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:27 AM IST

गुवाहाटी : हरियाणा के पैदल चाल एथलीट परमदीप मोर को रविवार को राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अधिक उम्र का पाए जाने के बाद उनका रजत पदक छीन लिया गया.

मोर ने 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में लड़कों के अंडर-20 वर्ग में 41:19.87 का समय निकालकर रजत पदक जीता था लेकिन बाद में मेडिकल परीक्षण में उन्हें उम्र से अधिक पाया गया.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के टूर्नामेंट के परिचालन मैनेजर नितिन आर्या ने एक मीडिया हाउस से कहा, "परमदीप मोर को मेडिकल/हड्डी परीक्षण के दौरान अधिक उम्र का पाया गया इसलिए उनका रजत पदक वापस ले लिया गया. AFI उम्र की धोखाधड़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करती इसलिए उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया."

नतीजों में संशोधन के बाद मणिपुर के निंगथोखोंगजा (44:04.11) को रजत पदक दिया गया जबकि असम के बिक्रम दास (44:07.61) को तीसरा स्थान दिया गया. उत्तराखंड के सूरज पंवार (41:17.40) ने स्वर्ण पदक जीता था. अन्य स्पर्धाओं में उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने बालिका अंडर-18 5000 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड से पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के समय से 2014 में केटी नीना द्वारा गोवा में बनाये गए अंडर-18 रिकार्ड को तोड़ दिया.

गुवाहाटी : हरियाणा के पैदल चाल एथलीट परमदीप मोर को रविवार को राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अधिक उम्र का पाए जाने के बाद उनका रजत पदक छीन लिया गया.

मोर ने 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में लड़कों के अंडर-20 वर्ग में 41:19.87 का समय निकालकर रजत पदक जीता था लेकिन बाद में मेडिकल परीक्षण में उन्हें उम्र से अधिक पाया गया.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के टूर्नामेंट के परिचालन मैनेजर नितिन आर्या ने एक मीडिया हाउस से कहा, "परमदीप मोर को मेडिकल/हड्डी परीक्षण के दौरान अधिक उम्र का पाया गया इसलिए उनका रजत पदक वापस ले लिया गया. AFI उम्र की धोखाधड़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करती इसलिए उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया."

नतीजों में संशोधन के बाद मणिपुर के निंगथोखोंगजा (44:04.11) को रजत पदक दिया गया जबकि असम के बिक्रम दास (44:07.61) को तीसरा स्थान दिया गया. उत्तराखंड के सूरज पंवार (41:17.40) ने स्वर्ण पदक जीता था. अन्य स्पर्धाओं में उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने बालिका अंडर-18 5000 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड से पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के समय से 2014 में केटी नीना द्वारा गोवा में बनाये गए अंडर-18 रिकार्ड को तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.