ETV Bharat / sports

ओलंपिक कोटा: मैरीकॉम, पंघल सहित 8 भारतीय मुक्केबाजों ने कटाया टोक्यो का टिकट - अमित पंघल

सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से होगा. जियागुआन 2015 में विश्व चैंपियनशिप और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं.

tokyo olympic boxing quota
tokyo olympic boxing quota
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:45 PM IST

अम्मान: छह बार की विश्व चैंपियन एम. सी. मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल सहित अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ओशियाना ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टूर्नामेंट की टॉप सीड मैरीकॉम ने सोमवार को महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 28 साल की फिलिपींस की आइरिश मेगनो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर दूसरी बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया. सेमीफाइनल में मैरीकॉम का सामना चीन की युआन चांग से होगा.

देखिए वीडियो

पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल चैम्पियन टॉप सीड पंघल ने 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन फिलिपींस के कार्लो पालम को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही उन्होंने पहली बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना भी पूरा किया.

सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से होगा. जियागुआन 2015 में विश्व चैंपियनशिप और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं.

tokyo olympic boxing quota
मु्क्केबाजी के 8 ओलंपिक कोटे

वहीं महिलाओं की 60 किग्रा में सिमरनजीत कौर ने सोमवार रात नंबर दो खिलाड़ी मंगोलिया की नामुन को 5-0 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. सिमरजीत पहली बार ओलंपिक में खेलेंगी. सिमरनजीत ने भारत को टोक्यो ओलंपिक का आठवां कोटा दिलाया. इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत के आठ मुक्केबाजों ने भाग लिया था.

सेमीफाइनल में सिमरनजीत का सामना चीनी ताइपे की शीह यू वु से होगा.

वहीं मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक को 63 किग्रा के एक करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में तीसरी सीड और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के चिनजोरिंग बातारसुख ने मनीष को 3-2 से मात दी.

tokyo olympic boxing quota
सिमरनजीत कौर

राष्ट्रमंडल खेलों को रजत पदक विजेता मनीष के पास इस हार के बावजूद अभी भी टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका है. बॉक्स ऑफ बाउट के तहत 63 किग्रा में क्वार्टर फाइनल में हारने वाले मुक्केबाज को एक और मौका मिलता है.

ऐसे में मनीष के पास अभी एक और मौका है. मनीष अब ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए बुधवार को बॉक्स ऑफ बाउट के तहत ऑस्ट्रेलिया के हेरिसन गार्साइड से भिड़ेंगे.

tokyo olympic boxing quota
मैरीकॉम

इससे पहले भारत की उभरती महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी को 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

पूर्व यूथ विश्व चैंपियन साक्षी को दक्षिण कोरिया के एजी इम के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 से शिकस्त खानी पड़ी। इस हार के साथ ही साक्षी टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने से चूक गईं.

अम्मान: छह बार की विश्व चैंपियन एम. सी. मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल सहित अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ओशियाना ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टूर्नामेंट की टॉप सीड मैरीकॉम ने सोमवार को महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 28 साल की फिलिपींस की आइरिश मेगनो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर दूसरी बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया. सेमीफाइनल में मैरीकॉम का सामना चीन की युआन चांग से होगा.

देखिए वीडियो

पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल चैम्पियन टॉप सीड पंघल ने 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन फिलिपींस के कार्लो पालम को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही उन्होंने पहली बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना भी पूरा किया.

सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से होगा. जियागुआन 2015 में विश्व चैंपियनशिप और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं.

tokyo olympic boxing quota
मु्क्केबाजी के 8 ओलंपिक कोटे

वहीं महिलाओं की 60 किग्रा में सिमरनजीत कौर ने सोमवार रात नंबर दो खिलाड़ी मंगोलिया की नामुन को 5-0 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. सिमरजीत पहली बार ओलंपिक में खेलेंगी. सिमरनजीत ने भारत को टोक्यो ओलंपिक का आठवां कोटा दिलाया. इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत के आठ मुक्केबाजों ने भाग लिया था.

सेमीफाइनल में सिमरनजीत का सामना चीनी ताइपे की शीह यू वु से होगा.

वहीं मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक को 63 किग्रा के एक करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में तीसरी सीड और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के चिनजोरिंग बातारसुख ने मनीष को 3-2 से मात दी.

tokyo olympic boxing quota
सिमरनजीत कौर

राष्ट्रमंडल खेलों को रजत पदक विजेता मनीष के पास इस हार के बावजूद अभी भी टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका है. बॉक्स ऑफ बाउट के तहत 63 किग्रा में क्वार्टर फाइनल में हारने वाले मुक्केबाज को एक और मौका मिलता है.

ऐसे में मनीष के पास अभी एक और मौका है. मनीष अब ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए बुधवार को बॉक्स ऑफ बाउट के तहत ऑस्ट्रेलिया के हेरिसन गार्साइड से भिड़ेंगे.

tokyo olympic boxing quota
मैरीकॉम

इससे पहले भारत की उभरती महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी को 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

पूर्व यूथ विश्व चैंपियन साक्षी को दक्षिण कोरिया के एजी इम के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 0-5 से शिकस्त खानी पड़ी। इस हार के साथ ही साक्षी टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने से चूक गईं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.