ETV Bharat / sports

ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर के फाइनल में पहुंचे विकास और सिमरनजीत - Vikas Krishan in Olympic Boxing Qualifiers

ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में विकास कृष्णन (69 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. विकास, सिमरनजीत, मैरी, पंघल, लवलीना और पूजा सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं.

Olympic Boxing Qualifiers
Olympic Boxing Qualifiers
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 9:02 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने वजन वर्ग में मंगलवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), लवलीना बोगोर्हैन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Olympic Boxing Qualifiers, Vikash Krishan
विकास कृष्णन

विकास, सिमरनजीत, मैरी, पंघल, लवलीना और पूजा सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं. विकास और सिमरनजीत ने फाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम रजत पदक तो पक्का कर लिया है.

Olympic Boxing Qualifiers
ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर

विकास ने दूसरी वरीयता प्राप्त और दो बार के विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता कजाकिस्तान के अब्लैकहान ज़हूसुपोव को नजदीकी संघर्ष में 3-2 से हराया. 28 साल के विकास का फाइनल में बुधवार को जॉर्डन के एशाह हुसैन से मुकाबला होगा.

सिमरनजीत ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की शिह यी वू को 4-1 से हराया. सिमरनजीत का फाइनल में दक्षिण कोरिया की योंजि ओह से मुकाबला होगा.

Olympic Boxing Qualifiers, Simranjit Kaur
सिमरनजीत कौर

छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) को सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग से 2-3 से हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता और टॉप सीड पंघल को चिन के जियान गुआन हू से नजदीकी संघर्ष में 2-3 से हार का सामना पड़ा और उन्हें भी कांस्य पदक मिला.

एक अन्य मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता और दूसरी सीड बोगोर्हैन को तीसरी सीड और 2018 की विश्व रजत विजेता चीन की होंग गू से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. बोगोर्हैन को भी कांस्य पदक मिला. एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में चीन की कियान ली ने 5-0 से हराया.

Olympic Boxing Qualifiers, MaryKom
एम सी मैरीकॉम

इस बीच सचिन कुमार (81 किग्रा) ने विएतनाम के मांह क्योंग एनगुयेन को पहली बॉक्स ऑफ बाउट में 4-1 से हराया. उनका आखिरी बॉक्स ऑफ बाउट में ताजिकिस्तान के शाबोस नेगमातुलाएव से मुकाबला होगा और इसे जीतने पर उन्हें ओलंपिक कोटा मिल जाएगा.

Olympic Boxing Qualifiers, Tokyo Olympics 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक का 63 किग्रा में बुधवार को बॉक्स ऑफ बाउट में ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसाइड से मुकाबला होगा और इस मुकाबले को जीतने पर मनीष को भी कोटा मिल जाएगा.

भारत ने इस टूर्नामेंट से आठ ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिए हैं और 2012 के लंदन ओलम्पिक में आठ कोटा स्थान हासिल करने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. भारत ने 2016 के पिछले रियो ओलम्पिक में छह कोटा स्थान हासिल किए थे.

Olympic Boxing Qualifiers, Manish Kaushik
मनीष कौशिक

यदि कल सचिन और मनीष कोटा हासिल कर लेते हैं तो यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो जाएगा. जो भारतीय मुक्केबाज एशियाई क्वालीफायर में कोटा हासिल नहीं कर पाए, उन्हें मई में पेरिस में होने वाले विश्व क्वालीफायर्स में कोटा हासिल करने का मौका मिलेगा.

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने वजन वर्ग में मंगलवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), लवलीना बोगोर्हैन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Olympic Boxing Qualifiers, Vikash Krishan
विकास कृष्णन

विकास, सिमरनजीत, मैरी, पंघल, लवलीना और पूजा सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं. विकास और सिमरनजीत ने फाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम रजत पदक तो पक्का कर लिया है.

Olympic Boxing Qualifiers
ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर

विकास ने दूसरी वरीयता प्राप्त और दो बार के विश्व चैंपियनशिप कांस्य विजेता कजाकिस्तान के अब्लैकहान ज़हूसुपोव को नजदीकी संघर्ष में 3-2 से हराया. 28 साल के विकास का फाइनल में बुधवार को जॉर्डन के एशाह हुसैन से मुकाबला होगा.

सिमरनजीत ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की शिह यी वू को 4-1 से हराया. सिमरनजीत का फाइनल में दक्षिण कोरिया की योंजि ओह से मुकाबला होगा.

Olympic Boxing Qualifiers, Simranjit Kaur
सिमरनजीत कौर

छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) को सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग से 2-3 से हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता और टॉप सीड पंघल को चिन के जियान गुआन हू से नजदीकी संघर्ष में 2-3 से हार का सामना पड़ा और उन्हें भी कांस्य पदक मिला.

एक अन्य मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता और दूसरी सीड बोगोर्हैन को तीसरी सीड और 2018 की विश्व रजत विजेता चीन की होंग गू से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. बोगोर्हैन को भी कांस्य पदक मिला. एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में चीन की कियान ली ने 5-0 से हराया.

Olympic Boxing Qualifiers, MaryKom
एम सी मैरीकॉम

इस बीच सचिन कुमार (81 किग्रा) ने विएतनाम के मांह क्योंग एनगुयेन को पहली बॉक्स ऑफ बाउट में 4-1 से हराया. उनका आखिरी बॉक्स ऑफ बाउट में ताजिकिस्तान के शाबोस नेगमातुलाएव से मुकाबला होगा और इसे जीतने पर उन्हें ओलंपिक कोटा मिल जाएगा.

Olympic Boxing Qualifiers, Tokyo Olympics 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक का 63 किग्रा में बुधवार को बॉक्स ऑफ बाउट में ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसाइड से मुकाबला होगा और इस मुकाबले को जीतने पर मनीष को भी कोटा मिल जाएगा.

भारत ने इस टूर्नामेंट से आठ ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिए हैं और 2012 के लंदन ओलम्पिक में आठ कोटा स्थान हासिल करने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. भारत ने 2016 के पिछले रियो ओलम्पिक में छह कोटा स्थान हासिल किए थे.

Olympic Boxing Qualifiers, Manish Kaushik
मनीष कौशिक

यदि कल सचिन और मनीष कोटा हासिल कर लेते हैं तो यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो जाएगा. जो भारतीय मुक्केबाज एशियाई क्वालीफायर में कोटा हासिल नहीं कर पाए, उन्हें मई में पेरिस में होने वाले विश्व क्वालीफायर्स में कोटा हासिल करने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Mar 11, 2020, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.