ETV Bharat / sports

सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: कर्नाटक को 2-0 से हराकर ओडिशा ने जीता खिताब

हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा ने मंगलवार को खेले गए रोमांचक फाइनल में हॉकी कर्नाटक को 2-0 से हराकर 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया.

author img

By

Published : May 17, 2022, 9:55 PM IST

National Senior Women's Hockey Championship  hockey news  sports news  sports news in hindi  Odisha  win  karnataka  हॉकी इंडिया  सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप  ओडिशा  कर्नाटक
odisha team

भोपाल: ओडिशा ने रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को 2-0 से हराकर मंगलवार को 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीत ली. ओडिशा के लिए पूनम बारला ने 34वें और अशीम कंचन बारला ने 59वें मिनट में गोल दागीं.

दोनों टीमों की शुरूआत अच्छी रही और गोल करने के कई मौके बनाए. दोनेां का डिफेंस भी बेहतरीन था जिसकी वजह से हाफटाइम तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर था. पूनम ने तीसरे क्वार्टर में पहला गोल करके ओडिशा को बढत दिलाई. इसके बाद अशीम ने दूसरा गोल किया. तीसरे स्थान के मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 3-2 से हराया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान पहलवान सतेंदर ने रेफरी को मारा मुक्का, आजीवन प्रतिबंध

दीप्ति टोप्पो (28वां ), अलबेला रानी टोप्पो (40वां ) और बेटन डुंगडुंग (43वां मिनट ) ने झारखंड के लिए गोल किए. हरियाणा के लिए अमनदीप कौर ने 55वें और भारती सरोहा ने 56वें मिनट में गोल दागे.

खिताब जीतने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा के मुख्य कोच एडगर जोसेफ मस्कारेन्हास ने कहा, .हमने हॉकी कर्नाटक को हल्के में नहीं लिया। भले ही हमने कुछ मौके गंवाए, लेकिन हमने अच्छा खेला और हमने गेम प्लान के मुताबिक खेल दिखाया. हमने मिडफील्ड में गेंद पर अपना दबदबा बनाया. हमने तीसरे क्वार्टर में उन्हें दबाव में लाने के लिए एक गोल किया और फिर हमने एक और गोल करके मैच को खत्म कर दिया.

भोपाल: ओडिशा ने रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को 2-0 से हराकर मंगलवार को 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीत ली. ओडिशा के लिए पूनम बारला ने 34वें और अशीम कंचन बारला ने 59वें मिनट में गोल दागीं.

दोनों टीमों की शुरूआत अच्छी रही और गोल करने के कई मौके बनाए. दोनेां का डिफेंस भी बेहतरीन था जिसकी वजह से हाफटाइम तक स्कोर गोलरहित बराबरी पर था. पूनम ने तीसरे क्वार्टर में पहला गोल करके ओडिशा को बढत दिलाई. इसके बाद अशीम ने दूसरा गोल किया. तीसरे स्थान के मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 3-2 से हराया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान पहलवान सतेंदर ने रेफरी को मारा मुक्का, आजीवन प्रतिबंध

दीप्ति टोप्पो (28वां ), अलबेला रानी टोप्पो (40वां ) और बेटन डुंगडुंग (43वां मिनट ) ने झारखंड के लिए गोल किए. हरियाणा के लिए अमनदीप कौर ने 55वें और भारती सरोहा ने 56वें मिनट में गोल दागे.

खिताब जीतने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा के मुख्य कोच एडगर जोसेफ मस्कारेन्हास ने कहा, .हमने हॉकी कर्नाटक को हल्के में नहीं लिया। भले ही हमने कुछ मौके गंवाए, लेकिन हमने अच्छा खेला और हमने गेम प्लान के मुताबिक खेल दिखाया. हमने मिडफील्ड में गेंद पर अपना दबदबा बनाया. हमने तीसरे क्वार्टर में उन्हें दबाव में लाने के लिए एक गोल किया और फिर हमने एक और गोल करके मैच को खत्म कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.