ज्यूरिख : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो नहीं चाहते कि ओलंपिक के लिए एथलीट अपने -अपने देशों में कतार तोड़कर वैक्सीन ले क्योंकि सबसे पहले प्राथमिक कर्मियों का इसपर हक है जिन्होंने इसस महामारी के दौरान लोगों को जिंदा रखा.
थॉमस बाक ने कहा, '' हम नहीं चाहते कि एथलीट कतार को तोड़कर वैक्सीन ले. यह हमने पहले ही कहा था, मुझे लगता है कि पिछले साल नवंबर में. सबसे पहले वैक्सीन सबसे ज्यादा जोखिम वाले समूहों को मिलनी चाहिए, जिसमें आते हैं स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता जिन्होंने हमारे समाज को जीवित रखने का काम किया, वो पहली प्राथमिकता हैं.''
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस के मामलों के बावजूद IOC अध्यक्ष ने दर्शकों के प्रवेश को लेकर कही ये बात
थॉमस बाक ने आगे कहा, ''ये प्रत्येक सरकार पर निर्भर है कि वो टीकाकरण के बारे में या अपने देशों में टीकाकरण की पहुंच के बारे में क्या निर्णय लेते हैं.''
उन्होंने कहा, ''हम अटकलों पर अपना समय और ऊर्जा नहीं खो रहे हैं. लेकिन हम इस साल 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसलिए, हम अनुमान नहीं लगा रहे हैं कि क्या खेल हो रहे हैं? हम इस पर काम कर रहे हैं कि खेल कैसे होंगे.''
थॉमस बाक ने आगे कहा, ''प्राथमिकता हमेशा सभी के लिए समान और सुरक्षित खेल करवाने की है और इसमें, हम दुनिया भर के खेलों में अभी लागू हो रहे तरीकों पर ध्यान दे रहे है जिससे हमे और भी आत्मविश्वास मिल रहा है."
उन्होंने कहा, ''वायरस के खिलाफ ये लड़ाई एक कठिन लड़ाई है, लेकिन हम इस लड़ाई को ओलंपिक एथलीटों के लिए उनकी तरह लड़ रहे हैं. इसका मतलब है पूरे दृढ़ संकल्प के साथ, जीतने की इच्छाशक्ति के साथ, हर दिन कड़ी मेहनत और शारीरिक और मानसिक शक्ति के साथ है."