नई दिल्लीः स्टार भारतीय मुक्केबाज और विश्व चैंपियन निखत जरीन (Nikhit Zareen) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की तैयारी शुरू कर दी हैं, जहां वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा रखती हैं. विश्व फ्लाईवेट चैंपियन, निखत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में गोल्ड मेडल जीता था. स्टार मुक्केबाज का कहना है कि वह भविष्य के टूर्नामेंट में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं.
मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन ने एक कार्यक्रम में कहा, 'गोल्ड मेडल जीतने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और मेरा लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों की तरह प्रदर्शन जारी रखना है.' उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में यह जानकर सम्मानित और आभारी हूं कि लोग मुझे भारत के अगले बॉक्सिंग स्टार के रूप में देखते हैं लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है. इसलिए मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करना है.'
उन्होंंने भारत को महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 (Women World Championship 2023) की मेजबानी मिलने पर कहा कि यह भारत में आयोजित होने वाली तीसरी महिला विश्व चैंपियनशिप होगी और छह साल के भीतर दूसरी होगी. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी एशियाई खेलों के लिए सामान्य रूप से तैयारी कर रही हूं, लेकिन एक बार शिविर में आने के बाद, मैं एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारी का नेतृत्व करूंगी. मैं अपने उच्च प्रदर्शन वाले निदेशक के तहत प्रशिक्षण लूंगी जो आयरलैंड से आए हैं.'
इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप : जापान की टीम पहुंची कतर, 23 जनवरी को है जर्मनी से मुकाबला
अपने प्रशिक्षण के बारे में बोलते हुए, मुक्केबाज ने कहा, "तकनीकों और कौशल को अपनाने के लिए मूल बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं. चुनौतियां होंगी लेकिन आपको उनसे पार पाना होगा.'
(आईएएनएस)