ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी: बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं निखत जरीन

भारत की मुक्केबाज निखत जरीन का अगले दौर में दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की काइजाएबे नाजिम से मुकाबला होगा.

Nikhat Zareen enters Quarter final in Istanbul boxing tournament
Nikhat Zareen enters Quarter final in Istanbul boxing tournament
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:46 PM IST

इस्तांबुल: भारत की मुक्केबाज निखत जरीन ने गत विश्व चैंपियन रूस की पाल्टसेवा एकातेरिना में चल रहे बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के मुकाबले में हराकर महिला 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन एकातेरिना को 5-0 से हराया.

जरीन का अगले दौर में दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की काइजाएबे नाजिम से मुकाबला होगा.

जरीन के अलावा 2013 के एशिया चैंपियन शिव थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. शिव ने पुरुष 63 किग्रा में कजाखस्तान के समागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया.

महिला वर्ग के दूसरे दौर में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (57 किग्रा) तथा परवीन (60 किग्रा) ने क्रमश: सुरमेनेली तुगकेनाज और ओजियोल एसरा को 5-0 पराजित किया.

यह भी पढ़ें- एक महान कप्तान और उससे भी बेहतर इंसान... स्टोक्स ने किया मोर्गन के लिए खास पोस्ट

इस बीच भारत के अन्य मुक्केबाज दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और किशन शर्मा (प्लस 91 किग्रा) को शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.

टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल के महिला वर्ग के मुकाबले में सोनिया, जरीन, परवीन और ज्योति (69 किग्रा) जबकि पुरुष वर्ग में शिव और गौरव सोलंकी अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे.

इस्तांबुल: भारत की मुक्केबाज निखत जरीन ने गत विश्व चैंपियन रूस की पाल्टसेवा एकातेरिना में चल रहे बोस्फोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के मुकाबले में हराकर महिला 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन एकातेरिना को 5-0 से हराया.

जरीन का अगले दौर में दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की काइजाएबे नाजिम से मुकाबला होगा.

जरीन के अलावा 2013 के एशिया चैंपियन शिव थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. शिव ने पुरुष 63 किग्रा में कजाखस्तान के समागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया.

महिला वर्ग के दूसरे दौर में विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (57 किग्रा) तथा परवीन (60 किग्रा) ने क्रमश: सुरमेनेली तुगकेनाज और ओजियोल एसरा को 5-0 पराजित किया.

यह भी पढ़ें- एक महान कप्तान और उससे भी बेहतर इंसान... स्टोक्स ने किया मोर्गन के लिए खास पोस्ट

इस बीच भारत के अन्य मुक्केबाज दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और किशन शर्मा (प्लस 91 किग्रा) को शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.

टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल के महिला वर्ग के मुकाबले में सोनिया, जरीन, परवीन और ज्योति (69 किग्रा) जबकि पुरुष वर्ग में शिव और गौरव सोलंकी अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.