ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप : फीफा में इस बार महिला रेफरी भी शामिल, जानिए और क्या है नए नियम - फीफा विश्व कप 2022

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज होने वाला है जिसको लेकर लोग रोमांचित हैं. इस बार विश्व कप कई नए नियमों के साथ खेला जा रहा है, जिनको जानना बेहद जरुरी है.

FIFA World Cup 2022
FIFA World Cup 2022
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:21 PM IST

नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 में (FIFA World Cup 2022) शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. कतर (Qatar) में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी और 64 मैच होंगे. लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी, जो तीन से सात दिसंबर तक चलेगा. इस बार विश्व कप में कोविड 19 (Covid 19) को देखते तीन नए नियम बनाए (New Rule in FIFA World Cup) गए हैं. इन नियमों से खेल को और बेहतर करने की कोशिश फीफा प्रबंधन ने की है. क्या हैं नए नियम आइए जानते हैं.

सेमीऑटोमेटेड ऑफसाइड तकनीक

विश्व कप में पहली बार सेमी-ऑटोमेटेड ऑफसाइड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. सेमीऑटोमेटेड ऑफसाइड तकनीक दुनिया भर में लागू किए गए वीएआर सिस्टम का विकसित रूप है. इस नई तकनीक से कम समय में अधिक सटीक निर्णय लेने में मदद मिलेगी.

पांच खिलाड़ी बदल सकेगी टीम

कोरोना महामारी को खतरे को देखते हुए हर टीम को तीन की बजाय पांच खिलाड़ी बदलने की अनुमति दी गई है.

टीम में होंगे 26 खिलाड़ी

टीमे में बेंच स्ट्रेंथ भी बढ़ाई गई है. अब हर टीम में 23 की जगह 26 खिलाड़ी होंगे.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप : कतर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम, कब और किस-किस में होंगे मुकाबले देखिए खास रिपोर्ट

महिला रेफरी

फीफा पुरुष विश्व कप के इतिहास में पहली बार महिला रेफरी मैच (Woman Referee in FIFA World Cup) का संचालन करेंगी. टूर्नामेंट के लिए कुल 36 रेफरी चुने गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं हैं. यामाशिता योशिमी, सलीमा मुकांसंगा और स्टेफनी फ्रैपार्ट कतर में रेफरी की भूमिका निभाएंगी.

नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 में (FIFA World Cup 2022) शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. कतर (Qatar) में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी और 64 मैच होंगे. लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें अगले चरण में पहुंचेंगी, जो तीन से सात दिसंबर तक चलेगा. इस बार विश्व कप में कोविड 19 (Covid 19) को देखते तीन नए नियम बनाए (New Rule in FIFA World Cup) गए हैं. इन नियमों से खेल को और बेहतर करने की कोशिश फीफा प्रबंधन ने की है. क्या हैं नए नियम आइए जानते हैं.

सेमीऑटोमेटेड ऑफसाइड तकनीक

विश्व कप में पहली बार सेमी-ऑटोमेटेड ऑफसाइड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. सेमीऑटोमेटेड ऑफसाइड तकनीक दुनिया भर में लागू किए गए वीएआर सिस्टम का विकसित रूप है. इस नई तकनीक से कम समय में अधिक सटीक निर्णय लेने में मदद मिलेगी.

पांच खिलाड़ी बदल सकेगी टीम

कोरोना महामारी को खतरे को देखते हुए हर टीम को तीन की बजाय पांच खिलाड़ी बदलने की अनुमति दी गई है.

टीम में होंगे 26 खिलाड़ी

टीमे में बेंच स्ट्रेंथ भी बढ़ाई गई है. अब हर टीम में 23 की जगह 26 खिलाड़ी होंगे.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप : कतर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम, कब और किस-किस में होंगे मुकाबले देखिए खास रिपोर्ट

महिला रेफरी

फीफा पुरुष विश्व कप के इतिहास में पहली बार महिला रेफरी मैच (Woman Referee in FIFA World Cup) का संचालन करेंगी. टूर्नामेंट के लिए कुल 36 रेफरी चुने गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं हैं. यामाशिता योशिमी, सलीमा मुकांसंगा और स्टेफनी फ्रैपार्ट कतर में रेफरी की भूमिका निभाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.