टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक की एक साल की उलटी गिनती फिर शुरू हो गई है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी को लेकर अनिश्चितता के बीच अधिकतर लोग जश्न मनाने के मूड में नहीं है.
पिछले साल 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक की पहली बार एक साल की उलटी गिनती शुरू हुई थी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि इसके बाद इन खेलों के उद्घाटन की तारीख को एक साल के लिए स्थगित करके 23 जुलाई 2021 कर दिया गया.
-
United by our differences, we have the strength to achieve the incredible.#StrongerTogether #1YearToGo until @Tokyo2020.
— Olympics (@Olympics) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">United by our differences, we have the strength to achieve the incredible.#StrongerTogether #1YearToGo until @Tokyo2020.
— Olympics (@Olympics) July 23, 2020United by our differences, we have the strength to achieve the incredible.#StrongerTogether #1YearToGo until @Tokyo2020.
— Olympics (@Olympics) July 23, 2020
पिछले साल इस मौके पर टोक्यो में आतिशबाजी हुई थी और स्थानीय सेलिब्रिटी ने भव्य कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक पदक पेश किए थे. इस बार हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
आयोजकों ने गुरुवार को प्रशंसकों की गैरमौजूदगी में नए राष्ट्रीय स्टेडियम में 15 मिनट के कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान एक वीडियो में अगले साल के उद्घाटन समारोह का प्रचार किया गया. ओलंपिक मशाल भी मार्च में जापान पहुंच गई थी और तब से इसे छिपाकर रखा गया है.
एक समाचार एजेंसी के कुछ दिन पहले कराए पोल से भी जापान की जनता के मूड का पता चलता है. इसके अनुसार 23.9 प्रतिशत लोगों ने ओलंपिक के आयोजन का समर्थन किया है, जबकि 36.4 लोगों का कहना है कि ओलंपिक को फिर स्थगित कर देना चाहिए. इसके अलावा 33.7 लोगों का कहना है कि इन्हें रद कर दिया जाना चाहिए.
बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि टोक्यो अगले साल अब तक के सर्वश्रेष्ठ खेलों की मेजबानी करेगा और देश इस खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए तैयार है.
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति), उसके सहयोगी और टोक्यो में हमारे मित्र आज से एक साल बाद ओलंपिक अभियान में अब तक के सबसे सफल खेलों का आयोजन करेंगे.
मेहता ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने विश्व भर के खेल समुदाय के सामने नयी चुनौतियां पेश कर दी हैं और अभी लंबा रास्ता तय करना है.