भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में पूल सी की टीम नीदरलैंड्स और चिली के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 3 बजे मुकाबला होगा. दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी. चिली विश्व कप में पहली बार भाग ले रही है तो वहीं नीदरलैंड्स की टीम तीन बार (1998, 1990, 1973) की चैंपियन है. नीदरलैंड्स की टीम का ये 15वां विश्व कप है. वहीं चिली के पास वर्तमान विश्व कप में केवल दो मैच खेलने का अनुभव है.
पैन अमेरिकन कप में सिल्वर मेडल जीता है चिली
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup ) में भाग ले रही चिली (Chile) की टीम का उपनाम ला रोजा है. उसने 2022 मेन्स पैन अमेरिकन कप में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. टीम के पास कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. उसके लिए विश्व कप 2023 में खेलना ही सम्मान की बात है. क्योंकि विश्व कप के लिए पाकिस्तान जैसी चार बार की चैंपियन टीम भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. पहला विश्व कप खेल रही चिली के पास विश्व कप में खोने के लिए कुछ नहीं है.
चिली हार चुका दो मुकाबले
नीदरलैंड्स और चिली (Netherlands vs Chile) की टीम पहली बार भिड़ेंगी. चिली की टीम ने विश्व कप में (Netherlands vs Chile) अभी तक तीन गोल दागे हैं. चिली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला गोल ठोका था. ये गोल कोंटार्डो इग्नासियो ने (49वें मिनट) में किया था. हालांकि उस मैच में चिली को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच भी चिली की टीम मलेशिया से हार गई थी. इस मैच में चिली ने दो गोल दागे थे. अमोरोसो जुआन ने (19वें मिनट) पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला था और रोड्रिगेज मार्टिन ने (28वें मिनट) में गोला दागा था
पूल सी में टॉप पर है नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम अपने दोनों मुकाबले जीत कर पूल सी में 6 अंक के साथ टॉप पर है. नीदरलैंड्स ने अपने पहले मुकाबले में मलेशिया और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया है. नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप की धाकड़ टीमों में से एक है. वहीं चिली विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. ये मुकाबला चिली हार गई तो उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.