ETV Bharat / sports

Women's World Boxing Championship 2023 : नीतू घणघस बनीं वर्ल्ड चैंपियन, 48 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल

भारत की उभरती हुईं मुक्केबाज नीतू घणघस वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. नीतू ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है.

neetu ghanghas
नीतू घणघस
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : भारत की युवा स्टार मुक्केबाज नीतू घणघस ने इतिहास रच दिया है. नीतू ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में शनिवार को खेले गए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत लिया है. 45-48 भारवर्ग में खेलते हुए नीतू ने महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 का पहला गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है. नीतू घणघस ने फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

  • Women's World Boxing Championship 2023 | Nitu Ghanghas becomes World Champion!

    She bagged Gold by beating Lutsaikhan Atlantsetseg of Mongolia by 5-0 in the Final pic.twitter.com/azgfAxD7Jd

    — Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतू घणघस पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं. नीतू ने फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने मैच में शुरुआत से ही मंगोलिया की अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बता दें कि नीतू पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थी. नीतू दुनिया की महान मुक्केबाज एमसी मैरिकॉम को हराकर सुर्खियों में आईं थी. आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी नीतू को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा था.

नीतू घणघस ने 2012 में अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की थी. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में नीतू ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, और अब महिला विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर 125 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित किया है. आपको बता दें कि भारत की चार मुक्केबाज खिलाड़ी निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने अपने-अपने भारवर्ग में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में नीतू घणघस स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं. आज स्वीटी बूरा भी अपने फाइनल मैच में रिंग में उतरेगी. उनका मुकाबला भारतीय समयानुआर 7:45 से शुरू होगा.

  • Huge Victory!

    Commonwealth Games gold medalist has become a World Champion. Congratulations to@NituGhanghas333 on winning India’s first🥇 in the current IBA Women's Boxing World Championships.

    You have made 🇮🇳 proud! pic.twitter.com/ZGmfTBZB0A

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship 2023 : निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी की निगाहें स्वर्ण पदक पर

नई दिल्ली : भारत की युवा स्टार मुक्केबाज नीतू घणघस ने इतिहास रच दिया है. नीतू ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में शनिवार को खेले गए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत लिया है. 45-48 भारवर्ग में खेलते हुए नीतू ने महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 का पहला गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है. नीतू घणघस ने फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्सेखान अटलांटसेटसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

  • Women's World Boxing Championship 2023 | Nitu Ghanghas becomes World Champion!

    She bagged Gold by beating Lutsaikhan Atlantsetseg of Mongolia by 5-0 in the Final pic.twitter.com/azgfAxD7Jd

    — Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतू घणघस पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं. नीतू ने फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने मैच में शुरुआत से ही मंगोलिया की अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बता दें कि नीतू पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थी. नीतू दुनिया की महान मुक्केबाज एमसी मैरिकॉम को हराकर सुर्खियों में आईं थी. आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी नीतू को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा था.

नीतू घणघस ने 2012 में अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की थी. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में नीतू ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, और अब महिला विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर 125 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित किया है. आपको बता दें कि भारत की चार मुक्केबाज खिलाड़ी निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने अपने-अपने भारवर्ग में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में नीतू घणघस स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं. आज स्वीटी बूरा भी अपने फाइनल मैच में रिंग में उतरेगी. उनका मुकाबला भारतीय समयानुआर 7:45 से शुरू होगा.

  • Huge Victory!

    Commonwealth Games gold medalist has become a World Champion. Congratulations to@NituGhanghas333 on winning India’s first🥇 in the current IBA Women's Boxing World Championships.

    You have made 🇮🇳 proud! pic.twitter.com/ZGmfTBZB0A

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें - Women's World Boxing Championship 2023 : निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी की निगाहें स्वर्ण पदक पर

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.