नई दिल्ली: भारत के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में भारत को कई मेडल दिलाए हैं. नीरज चोपड़ा आज 26 साल के हो गए हैं. 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा में जन्में नीरज चोपड़ा को एएफआई ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई देते हुए लिखा 'जन्म दिन मुबारक चैंपियन'.
-
Happy birthday champion @Neeraj_chopra1 #Paris2024 #Olympics #javelin @Adille1 pic.twitter.com/znxEzqI8EU
— Athletics Federation of India (@afiindia) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy birthday champion @Neeraj_chopra1 #Paris2024 #Olympics #javelin @Adille1 pic.twitter.com/znxEzqI8EU
— Athletics Federation of India (@afiindia) December 24, 2023Happy birthday champion @Neeraj_chopra1 #Paris2024 #Olympics #javelin @Adille1 pic.twitter.com/znxEzqI8EU
— Athletics Federation of India (@afiindia) December 24, 2023
2021 में भारतीयों का चौड़ा किया सीना
भारतीय एथलीट 1990 से ओलंपिक में भाग ले रहे हैं लेकिन 2020 तक भारत का यह दुर्भाग्य था कि वह ट्रेक फील्ड प्रतियोगिता में आज तक कोई भी पदक नहीं जीत पाया था. लेकिन साल 2021 में भारत का यह सूखा समाप्त हो गया. जब टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सिर्फ पदक ही नही जीता बलकि सीधा स्वर्ण पदक जीता, और 140 करोड लोगों ने दिल खोलकर नीरज चोपड़ा को बधाई दी.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारत को दिलाया स्वर्ण
1983 में शुरू हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट ने कुल एक पदक जीता था. जिसमें भारत के पास स्वर्ण पदक का सूखा था. टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने 2023 में इस चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गोल्ड मेडल का सूखा खत्म किया था. साल 2022 में नीरज ने सिल्वर पदक जीता था. बता दें कि नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में एक ही समय पर स्वर्ण पदक जीतने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा का बचपन में मोटे होनी की वजह से काफी मजाक बनता था. जिसके बाद उनके पिता ने उनको जिम भेजा और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उनको इस मुकाम तक पहुंचाया.
बता दें कि नीरज चौपड़ा को अब तक 5 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है. 2018 में अर्जुन अवार्ड, 2020 में गणतंत्र दिवस सम्मान, 2021 में विशिष्ट सेवा दल सम्मान, 2033 में परम विशिष्ट सेवा पदक और 2024 में पद्म श्री से नवाजा गया.