नई दिल्ली : पिछले सप्ताह लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले ओलंपिक भालाफेंक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर फोकस रहेगा लेकिन 90 मीटर की बाधा पार करने का कोई दवाब नहीं है.
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीन शीर्ष स्पर्धाओं में भाग नहीं लेने वाले चोपड़ा ने डायमंड लीग के लुसाने चरण में वापसी करते हुए पिछले सप्ताह 87.66 मीटर की दूरी के साथ लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने पांच मई को दोहा में अपने करियर के चौथे सर्वश्रेष्ठ 88.67 मीटर के थ्रो के साथ सत्र की शुरुआती डायमंड लीग जीती थी.
-
Very happy to make my return with a 87.66m throw and first place finish at #LausanneDL. Thanks for your prayers and support. Jai hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/Gy7EPknOJq
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Very happy to make my return with a 87.66m throw and first place finish at #LausanneDL. Thanks for your prayers and support. Jai hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/Gy7EPknOJq
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 1, 2023Very happy to make my return with a 87.66m throw and first place finish at #LausanneDL. Thanks for your prayers and support. Jai hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/Gy7EPknOJq
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 1, 2023
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, 'शारीरिक और मानसिक रूप से दोहा की तुलना में लुसाने में काफी कठिन था क्योंकि बीच में चोटिल होने के कारण पूरा फोकस उस पर रह गया था. सत्र के बीच में चोट लग जाने पर रिकवरी पर फोकस चला जाता है.
चोपड़ा ने कहा, 'बीच में मैने तीन कांटिनेंटल गोल्ड स्तर के टूर्नामेंट छोड़े जहां मौसम अच्छा था और मैं 90 मीटर की बाधा पार कर सकता था लेकिन इसका कोई दवाब नहीं है. अभी एशियाई खेल और विश्व चैम्पियनशिप होनी है तो जिस दिन परिस्थितियां बनेंगी, 90 मीटर का थ्रो लग जायेगा. लुसाने के मौसम को देखते हुए प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि अब उनका फोकस 19 से 27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में सौ प्रतिशत फिट रहकर उतरने पर होगा.
-
I competed in Lausanne with fitness concerns: Neeraj Choprahttps://t.co/Fp7MSkO5f2 pic.twitter.com/tqxg5VH08A
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I competed in Lausanne with fitness concerns: Neeraj Choprahttps://t.co/Fp7MSkO5f2 pic.twitter.com/tqxg5VH08A
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023I competed in Lausanne with fitness concerns: Neeraj Choprahttps://t.co/Fp7MSkO5f2 pic.twitter.com/tqxg5VH08A
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2023
चोपड़ा ने कहा, 'अभी तक मैने विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण नहीं जीता है और इस बार इस कमी को पूरी करने के लिये काफी मेहनत करनी है. फोकस शारीरिक फिटनेस और मानसिक दृढता पर रहेगा. उससे पहले टूर्नामेंटों का चयन भी काफी सोच समझकर करना है ताकि चोटमुक्त रहूं और फिटनेस भी बरकरार रहे'. चोपड़ा ने 2022 में अमेरिका के यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.
ये खबरें भी पढ़ें :- |
(इनपुट: पीटीआई भाषा)