भोपाल : तरुण पुष्कर में जारी नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन भी कई इवेंट आयोजित किए गए. इस दौरान स्विमिंग के नेशनल कोच प्रदीप कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि राजधानी में चल रहे नेशनल चैंपियनशिप में स्विमर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस चैंपियनशिप में कई नेशनल रिकॉर्ड भी बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : 'मध्यप्रदेश में स्विमिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने की जरूरत'
वहीं, मध्य प्रदेश के स्विमर अद्वैत पागे फिलहाल अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि ये सभी चैंपियन फिलहाल ओलंपिक में क्वालीफाई करने की दौड़ में है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में स्विमिंग पूल्स तो हैं लेकिन इनमें साइंस टेक्नोलॉजी रिसर्च और टेस्टिंग की भी आवश्यकता है जिसके लिए केंद्र सरकार उनकी मदद कर रही है.