ETV Bharat / sports

Exclusive : सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन बने नए रेकॉर्ड - undefined

73वीं सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन कुछ इवेन्ट में नए रेकॉर्ड बने जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है.

National
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:31 AM IST

भोपाल : 73वीं सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन कुछ इवेन्ट में नए रेकॉर्ड बने जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है.

देखिए वीडियो


महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी ने अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए नया रेकॉर्ड बनाया.


वहीं पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने भी अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए 25.58 सेकंड से नया रेकॉर्ड बनाया.

इसके साथ ही हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र ने मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रेकॉर्ड तोड़ा.

वहीं टीम इवेंट में महाराष्ट्र की टीम ने एस एफ आई की टीम का रेकॉर्ड तोड़ा.

आज के रिजल्ट की बात करें तो पुरुष वर्ग के हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र रावत पहले, आरएसपीबी के सौम्यजीत शाह दूसरे और आरएसपीबी के सुश्रुत तीसरे स्थान पर रहे.

महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी कटारिया पहले, महाराष्ट्र की केनिशा गुप्ता दूसरे और कर्नाटक की खुशी दिनेश तीसरे नंबर पर रहीं.

पुरुष वर्ग की 100 मी बटरफ्लाई रेस में पुलिस सर्विसेज के साजन प्रकाश ने पहला, महाराष्ट्र के मीहीर ने दूसरा और आरएसपीबी के सुप्रिय ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं महिला वर्ग की 100 मी बटर फ्लाई में हरियाणा की दिव्या पहले,महाराष्ट्र की अपेक्षा दूसरे और कर्नाटक की नीना तीसरे नंबर पर है.

पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने पहला, कनार्टक के रक्षित ने दूसरा और एसएससीबी के मधु ने तीसरा स्थान हासिल किया.

महिला वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक रेस में गुजरात की माना पटेल ने पहला, महाराष्ट्र की ज्योत्सना ने दूसरा और कर्नाटका की रिद्धिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

पुरुष वर्ग की 100 मी फ्रीस्टाइल में कर्नाटक के श्रीहरि ने पहला, एसएससीबी के आनंद ने दूसरा और एसएससीबी के विनय ने तीसरा स्थान हासिल किया.

टीम इवेंट में महिला वर्ग की 4×200 मी फ्रीस्टाइल रेस में कर्नाटका की टीम पहले, महाराष्ट्र की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं 4×50 मी फ्रीस्टाइल मिक्स्ड इवेंट में महाराष्ट्र की टीम पहले, आरएसपीबी की टीम दूसरे और कर्नाटक की टीम तीसरे नंबर पर रही.

भोपाल : 73वीं सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन कुछ इवेन्ट में नए रेकॉर्ड बने जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है.

देखिए वीडियो


महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी ने अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए नया रेकॉर्ड बनाया.


वहीं पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने भी अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए 25.58 सेकंड से नया रेकॉर्ड बनाया.

इसके साथ ही हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र ने मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रेकॉर्ड तोड़ा.

वहीं टीम इवेंट में महाराष्ट्र की टीम ने एस एफ आई की टीम का रेकॉर्ड तोड़ा.

आज के रिजल्ट की बात करें तो पुरुष वर्ग के हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र रावत पहले, आरएसपीबी के सौम्यजीत शाह दूसरे और आरएसपीबी के सुश्रुत तीसरे स्थान पर रहे.

महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी कटारिया पहले, महाराष्ट्र की केनिशा गुप्ता दूसरे और कर्नाटक की खुशी दिनेश तीसरे नंबर पर रहीं.

पुरुष वर्ग की 100 मी बटरफ्लाई रेस में पुलिस सर्विसेज के साजन प्रकाश ने पहला, महाराष्ट्र के मीहीर ने दूसरा और आरएसपीबी के सुप्रिय ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं महिला वर्ग की 100 मी बटर फ्लाई में हरियाणा की दिव्या पहले,महाराष्ट्र की अपेक्षा दूसरे और कर्नाटक की नीना तीसरे नंबर पर है.

पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने पहला, कनार्टक के रक्षित ने दूसरा और एसएससीबी के मधु ने तीसरा स्थान हासिल किया.

महिला वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक रेस में गुजरात की माना पटेल ने पहला, महाराष्ट्र की ज्योत्सना ने दूसरा और कर्नाटका की रिद्धिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

पुरुष वर्ग की 100 मी फ्रीस्टाइल में कर्नाटक के श्रीहरि ने पहला, एसएससीबी के आनंद ने दूसरा और एसएससीबी के विनय ने तीसरा स्थान हासिल किया.

टीम इवेंट में महिला वर्ग की 4×200 मी फ्रीस्टाइल रेस में कर्नाटका की टीम पहले, महाराष्ट्र की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं 4×50 मी फ्रीस्टाइल मिक्स्ड इवेंट में महाराष्ट्र की टीम पहले, आरएसपीबी की टीम दूसरे और कर्नाटक की टीम तीसरे नंबर पर रही.

Intro:Body:

भोपाल- 73वीं सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन कुछ इवेन्ट में नए रेकॉर्ड बने जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है.





महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी ने अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए नया रेकॉर्ड बनाया.

वहीं पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने भी अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए 25.58 सेकंड से नया रेकॉर्ड बनाया.

इसके साथ ही हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र ने मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रेकॉर्ड तोड़ा.

वहीं टीम इवेंट में महाराष्ट्र की टीम ने एस एफ आई की टीम का रेकॉर्ड तोड़ा.

आज के रिजल्ट की बात करें तो पुरुष वर्ग के हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र रावत पहले, आरएसपीबी के सौम्यजीत शाह दूसरे और आरएसपीबी के सुश्रुत तीसरे स्थान पर रहे.

महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी कटारिया पहले, महाराष्ट्र की केनिशा गुप्ता दूसरे और कर्नाटक की खुशी दिनेश तीसरे नंबर पर रहीं.

पुरुष वर्ग की 100 मी बटरफ्लाई रेस में पुलिस सर्विसेज के साजन प्रकाश ने पहला, महाराष्ट्र के मीहीर ने दूसरा और आरएसपीबी के सुप्रिय ने तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं महिला वर्ग की 100 मी बटर फ्लाई में हरियाणा की दिव्या पहले,महाराष्ट्र की अपेक्षा दूसरे और कर्नाटक की नीना तीसरे नंबर पर है. 



पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने पहला, कनार्टक के रक्षित ने दूसरा और एसएससीबी के मधु ने तीसरा स्थान हासिल किया.

महिला वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक रेस में गुजरात की माना पटेल ने पहला, महाराष्ट्र की ज्योत्सना ने दूसरा और कर्नाटका की रिद्धिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया.



पुरुष वर्ग की 100 मी फ्रीस्टाइल में कर्नाटक के श्रीहरि ने पहला, एसएससीबी के आनंद ने दूसरा और एसएससीबी के विनय ने तीसरा स्थान हासिल किया.



टीम इवेंट में महिला वर्ग की 4×200 मी फ्रीस्टाइल रेस में कर्नाटका की टीम पहले, महाराष्ट्र की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं 4×50 मी फ्रीस्टाइल मिक्स्ड इवेंट में महाराष्ट्र की टीम पहले, आरएसपीबी की टीम दूसरे और कर्नाटक की टीम तीसरे नंबर पर रही. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:31 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.