ETV Bharat / sports

नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप: एनईसी ग्रेड टू में शीर्ष पर पहुंचे सहज सिंह विर्क - घुड़सवारी चैंपियनशिप

राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप 2021-22 के एनईसी ग्रेड टू घुड़सवारी राउंड में पहला स्थान हासिल किया है.

National Equestrian Championship  नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप  एनईसी ग्रेड टू  NEC Grade II  सहज सिंह विर्क  Sahaj Singh Virk  घुड़सवारी चैंपियनशिप  equestrian championship
National Equestrian Championship
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:25 PM IST

मुंबई: सहज सिंह विर्क ने एमेच्योर राइडर्स क्लब महालक्ष्मी में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप 2021-22 के एनईसी ग्रेड टू घुड़सवारी राउंड में पहला स्थान हासिल किया है. सहज ने अपने घोड़े कास्त्रो 45 पर सवार होकर 4 पेनल्टी के साथ 69.74 सेकेंड में अपना राउंड पूरा किया.

बता दें, रियो ने अपने घोड़े लियोनाडरे वान पर सवार होकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, उन्होंने 8 पेनल्टी के साथ 72.66 सेकंड में अपना राउंड पूरा किया. सहज ने हॉर्स कैश कुन्सेलहोफ जेड के साथ अपने प्रदर्शन पर तीसरे स्थान के लिए भी नामित किया, जहां उन्होंने 77.89 सेकेंड में 12 पेनल्टी के साथ अपना राउंड पूरा किया.

यह भी पढ़ें: चीन की चालबाजी का जवाब, ओलंपिक सेरेमनी का डीडी स्पोर्ट्स ने किया बायकॉट

वहीं, चौथा स्थान कृष अग्रवाल को दिया गया, जिन्होंने अपने घोड़े चौबी डी लएर्मिटेज पर सवार होकर 16 पेनल्टी के साथ 77.17 सेकंड में अपना राउंड पूरा किया.

मुंबई: सहज सिंह विर्क ने एमेच्योर राइडर्स क्लब महालक्ष्मी में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप 2021-22 के एनईसी ग्रेड टू घुड़सवारी राउंड में पहला स्थान हासिल किया है. सहज ने अपने घोड़े कास्त्रो 45 पर सवार होकर 4 पेनल्टी के साथ 69.74 सेकेंड में अपना राउंड पूरा किया.

बता दें, रियो ने अपने घोड़े लियोनाडरे वान पर सवार होकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, उन्होंने 8 पेनल्टी के साथ 72.66 सेकंड में अपना राउंड पूरा किया. सहज ने हॉर्स कैश कुन्सेलहोफ जेड के साथ अपने प्रदर्शन पर तीसरे स्थान के लिए भी नामित किया, जहां उन्होंने 77.89 सेकेंड में 12 पेनल्टी के साथ अपना राउंड पूरा किया.

यह भी पढ़ें: चीन की चालबाजी का जवाब, ओलंपिक सेरेमनी का डीडी स्पोर्ट्स ने किया बायकॉट

वहीं, चौथा स्थान कृष अग्रवाल को दिया गया, जिन्होंने अपने घोड़े चौबी डी लएर्मिटेज पर सवार होकर 16 पेनल्टी के साथ 77.17 सेकंड में अपना राउंड पूरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.