ETV Bharat / sports

पांच सेट में जीते नडाल, अब सामना जोकोविच से

नडाल ने साढे चार घंटे तक चले चौथे दौर के मुकाबले में फेलिक्स ओगर एलियास्सिमे को 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

French open  rafael nadal  novak djokovic  felix auger aliassime  tennis tournament  sports news in hindi  roland garros  रोलां गैरो  राफेल नडाल  फेलिक्स ओगर एलियास्सिमे  नोवाक जोकोविच  फ्रेंच ओपन  कार्लोस अलकाराज
Rafael Nadal
author img

By

Published : May 30, 2022, 1:20 PM IST

पेरिस: रोलां गैरो पर ‘रा फा रा फा ’ के शोर के बीच अपने कैरियर का 112वां मैच खेल रहे राफेल नडाल ने पांच सेटों में जीत दर्ज करके साबित कर दिया कि उन्हें लाल बजरी का बादशाह क्यो कहा जाता है. नडाल ने साढे चार घंटे तक चले चौथे दौर के मुकाबले में फेलिक्स ओगर एलियास्सिमे को 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

जीत के बाद उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जब भी यहां खेलता हूं तो पता नहीं चलता कि क्या यह रोलां गैरो पर मेरा आखिरी मैच होगा.अब हालात ऐसे ही हो गए हैं इसलिए मैं हर मैच का मजा लेना चाहता हूं.

अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा. जोकोविच का नडाल के खिलाफ कैरियर रिकॉर्ड 30-28 का है लेकिन फ्रेंच ओपन में नडाल ने उनके खिलाफ सात मैच जीते और दो हारे हैं.

जोकोविच ने 15वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-1, 6-3, 6-3 से हराया. अन्य क्वार्टर फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज से होगा. ज्वेरेव ने क्वालीफायर बर्नाबे जपाटा मिरालेस को 7-6, 7-5, 6-3 से हराया. वहीं अलकाराज ने कारेन खाचानोव को 6-1, 6-4,6-4 से मात दी.

यह भी पढ़ें: F2 Championship: भारत के जेहान दारुवाला मोनाको में दूसरे स्थान पर रहे

महिला वर्ग में 18 वर्ष की कोको गॉ का सामना अमेरिका की ही स्लोएने स्टीफेंस से होगा जबकि 2021 अमेरिकी ओपन उपविजेता कनाडा के लैला फर्नांडिज की टक्कर इटली की 59वीं रैंकिंग वाली मार्तिना ट्रेविसान से होगी.

पेरिस: रोलां गैरो पर ‘रा फा रा फा ’ के शोर के बीच अपने कैरियर का 112वां मैच खेल रहे राफेल नडाल ने पांच सेटों में जीत दर्ज करके साबित कर दिया कि उन्हें लाल बजरी का बादशाह क्यो कहा जाता है. नडाल ने साढे चार घंटे तक चले चौथे दौर के मुकाबले में फेलिक्स ओगर एलियास्सिमे को 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.

जीत के बाद उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जब भी यहां खेलता हूं तो पता नहीं चलता कि क्या यह रोलां गैरो पर मेरा आखिरी मैच होगा.अब हालात ऐसे ही हो गए हैं इसलिए मैं हर मैच का मजा लेना चाहता हूं.

अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा. जोकोविच का नडाल के खिलाफ कैरियर रिकॉर्ड 30-28 का है लेकिन फ्रेंच ओपन में नडाल ने उनके खिलाफ सात मैच जीते और दो हारे हैं.

जोकोविच ने 15वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-1, 6-3, 6-3 से हराया. अन्य क्वार्टर फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकाराज से होगा. ज्वेरेव ने क्वालीफायर बर्नाबे जपाटा मिरालेस को 7-6, 7-5, 6-3 से हराया. वहीं अलकाराज ने कारेन खाचानोव को 6-1, 6-4,6-4 से मात दी.

यह भी पढ़ें: F2 Championship: भारत के जेहान दारुवाला मोनाको में दूसरे स्थान पर रहे

महिला वर्ग में 18 वर्ष की कोको गॉ का सामना अमेरिका की ही स्लोएने स्टीफेंस से होगा जबकि 2021 अमेरिकी ओपन उपविजेता कनाडा के लैला फर्नांडिज की टक्कर इटली की 59वीं रैंकिंग वाली मार्तिना ट्रेविसान से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.