भोपाल : भोपाल में हाल ही में हुई 73वीं नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप में स्वीमर श्रीहरि ने 4 स्वर्ण पदक और 3 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर का तमगा अपने नाम कर लिया है.
Exclusive : 'आगे आने वाली एशियन चैंपियनशिप पर पूरा फोकस है' - श्रीहरि - Shri Hari
भारतीय सीनियर नेशनल स्विमर श्रीहरि से हुई ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव बातचीत जिसमें श्रीहरि ने खुलकर अपने विचार रखे. साथ ही उन्होनें कहा कि अब उनका लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप है.
भोपाल : भोपाल में हाल ही में हुई 73वीं नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप में स्वीमर श्रीहरि ने 4 स्वर्ण पदक और 3 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर का तमगा अपने नाम कर लिया है.
Exclusive : 'आगे आने वाली एशियन चैंपियनशिप पर पूरा फोकस है' - श्रीहरि
भोपाल : भोपाल में हाल ही में हुई 73वीं नेशनल सीनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप में स्वीमर श्रीहरि ने 4 स्वर्ण पदक और 3 नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ बेस्ट स्वीमर का तमगा अपने नाम कर लिया है.
जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना भी नहीं सीख पाते उस उम्र में श्रीहरि ने तैराकी करना सीखा और 18 की उम्र में अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्डअपने नाम कर चुके है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीहरि ने कहा, 'जब मैं 2 साल का था तो मैंने अपने बड़े भाई को देख कर स्वीमिंग सीखना शुरू किया और फिर धीरे-धीरे इस ओर मेरी रोचकता बढ़ने लगी और पता ही नहीं चला कि कब स्वीमिंग करना मेरा पैशन बन गया.'
कर्नाटक के श्री हरि आज भारत के सबसे शानदार तैराकों में से एक है. अपने आगे की तैयारी के बारे में श्रीहरि बताते है कि 24 सितम्बर से होने वाली एशियन चैंपियनशिप में उनका पूरा फोकस है और उसके बाद टोक्यो ओलिंपिक 2020 में जीतने की वह पूरी कोशिश करेंगे.
उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाले समय में श्री हरि देश के लिए कई गौरव लेकर आएं.
Conclusion:
TAGGED:
Shri Hari