ETV Bharat / sports

Chess: मेंडोंका ने हंगरी में जीत के साथ दूसरा ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया - Budapest

14 साल के भारतीय शतरंज खिलाड़ी लियोन ल्यूक मेंडोंका ने कहा है कि वो एक दौर का खेल बाकी रहते टूर्नामेंट में जीत और नार्म हासिल करने के अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं.

मेंडोंका
मेंडोंका
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:48 PM IST

चेन्नई: युवा भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका हंगरी में एक दौर बाकी रहते जीएम (ग्रैंडमास्टर) शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर उपाधि के और करीब पहुंच गए.

गोवा के 14 साल के इस खिलाड़ी ने सोमवार देर शाम को बुडापेस्ट में 'फर्स्ट सैटरडे जीएम नवंबर 2020' जीत के साथ ही 21 दिन के अंदर दूसरी बार ग्रैंडमास्टर नार्म (मानक) को हासिल किया. उन्हें अब जीएम उपाधि हासिल करने के लिए एक और नार्म की जरूरत है.

  • BIG NEWS!!

    Geno & Microsense Brand Ambassador IM Leon Luke Mendonca achieves his 2nd GM norm in Budapest by winning 1st Saturday GM Round Robin event that concluded on 17th November!

    He scored 7.5/9 and remained unbeaten. He needs one more GM norm to become India's latest GM. pic.twitter.com/sbuEAij9wE

    — Chess.com - India (@chesscom_in) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेंडोंका (ईएलओ रेटिंग 2516) ने एक दौर बाकी रहते 7.5 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया. वो टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहे और इस दौरान उन्होंने दो ग्रैंडमास्टरों को हराया. इस चैम्पियनशिप के नौ दौर में उन्होंने छह जीत दर्ज की जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे.

इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में हंगरी में रिगो शतरंज अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया था.

हंगरी में लियोन ल्यूक मेंडोंका
हंगरी में लियोन ल्यूक मेंडोंका

इस जीत के बाद उन्होंने बुडापेस्ट से कहा, "एक दौर का खेल बाकी रहते टूर्नामेंट में जीत और नार्म हासिल करने के अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं."

चेन्नई: युवा भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका हंगरी में एक दौर बाकी रहते जीएम (ग्रैंडमास्टर) शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर उपाधि के और करीब पहुंच गए.

गोवा के 14 साल के इस खिलाड़ी ने सोमवार देर शाम को बुडापेस्ट में 'फर्स्ट सैटरडे जीएम नवंबर 2020' जीत के साथ ही 21 दिन के अंदर दूसरी बार ग्रैंडमास्टर नार्म (मानक) को हासिल किया. उन्हें अब जीएम उपाधि हासिल करने के लिए एक और नार्म की जरूरत है.

  • BIG NEWS!!

    Geno & Microsense Brand Ambassador IM Leon Luke Mendonca achieves his 2nd GM norm in Budapest by winning 1st Saturday GM Round Robin event that concluded on 17th November!

    He scored 7.5/9 and remained unbeaten. He needs one more GM norm to become India's latest GM. pic.twitter.com/sbuEAij9wE

    — Chess.com - India (@chesscom_in) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेंडोंका (ईएलओ रेटिंग 2516) ने एक दौर बाकी रहते 7.5 अंक के साथ खिताब पक्का कर लिया. वो टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहे और इस दौरान उन्होंने दो ग्रैंडमास्टरों को हराया. इस चैम्पियनशिप के नौ दौर में उन्होंने छह जीत दर्ज की जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे.

इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में हंगरी में रिगो शतरंज अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया था.

हंगरी में लियोन ल्यूक मेंडोंका
हंगरी में लियोन ल्यूक मेंडोंका

इस जीत के बाद उन्होंने बुडापेस्ट से कहा, "एक दौर का खेल बाकी रहते टूर्नामेंट में जीत और नार्म हासिल करने के अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.