ETV Bharat / sports

अभिनव बिंद्रा को उम्मीद, कहा- भारत जल्द ही ओलंपिक में एक और व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतेगा - gold medel in olympics

अभिनव बिंद्रा ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि हमार देश में लोग आनंद उठाने और स्वास्थ लाभ के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल खेलें. जब ऐसा होना शुरू होगा तो हम खेल में ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे.'

Abhinav bindra
Abhinav bindra
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का मानना है कि भारत जल्द ही ओलम्पिक में एक और व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम करेगा.

बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था और वह इसी के साथ ओलम्पिक में भारत के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने कहा कि वह टोक्यो ओलम्पिक में भारत के ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.

अभिनव बिंद्रा
2008 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अभिनव बिंद्रा

बिंद्रा ने एक टीवी शो पर कहा, "मैं निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहा था कि इस साल जुलाई अगस्त में मैं व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाला इकलौता भारतीय नहीं रहूंगा. मुझे लगता है कि हम जल्द ही ज्यादा स्वर्ण पदक जीतेंगे. अलग-अलग खेलों में युवा खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि अब 2021 में होने वाले खेलों के लिए खिलाड़ी ट्रेनिंग जारी रखेंगे और खेलों पर ध्यान देंगे."

ओलम्पिक खेलों का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है.

बिंद्रा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हमार देश में लोग आनंद उठाने और स्वास्थ लाभ के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल खेलें. जब ऐसा होना शुरू होगा तो हम खेल में ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे."

अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा

बिंद्रा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को सही शिक्षा और जानकारी देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "जमीनी स्तर पर एक मजबूत कार्यक्रम का मतलब सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है बल्कि सही जानकारी भी है. इस स्तर पर मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों की नींव काफी मजबूत रखी गई है और आने वाले दिनों में हम ज्यादा से ज्यादा सफलता देखेंगे."

नई दिल्ली: भारत के पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का मानना है कि भारत जल्द ही ओलम्पिक में एक और व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम करेगा.

बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था और वह इसी के साथ ओलम्पिक में भारत के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने कहा कि वह टोक्यो ओलम्पिक में भारत के ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.

अभिनव बिंद्रा
2008 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अभिनव बिंद्रा

बिंद्रा ने एक टीवी शो पर कहा, "मैं निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहा था कि इस साल जुलाई अगस्त में मैं व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाला इकलौता भारतीय नहीं रहूंगा. मुझे लगता है कि हम जल्द ही ज्यादा स्वर्ण पदक जीतेंगे. अलग-अलग खेलों में युवा खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि अब 2021 में होने वाले खेलों के लिए खिलाड़ी ट्रेनिंग जारी रखेंगे और खेलों पर ध्यान देंगे."

ओलम्पिक खेलों का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है.

बिंद्रा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हमार देश में लोग आनंद उठाने और स्वास्थ लाभ के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल खेलें. जब ऐसा होना शुरू होगा तो हम खेल में ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे."

अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा

बिंद्रा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को सही शिक्षा और जानकारी देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "जमीनी स्तर पर एक मजबूत कार्यक्रम का मतलब सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है बल्कि सही जानकारी भी है. इस स्तर पर मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों की नींव काफी मजबूत रखी गई है और आने वाले दिनों में हम ज्यादा से ज्यादा सफलता देखेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.