कुआलालंपुर : इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक एशियन स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन (एआईपीएस एशिया) द्वारा आयोजित एशिया के इस पहले पुरस्कार समारोह में मैरी कॉम को ये पुरस्कार प्रदान किया गया. 36 साल की मैरी कॉम एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में सात पदक जीते हैं.
सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट
वहीं, दक्षिण कोरिया के स्टार फुटबॉलर हेयुंग मिन को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट के रूप में चुना गया. 26 वर्षीय मिन कोरियाई फुटबॉल टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. वो टॉटेनहम हॉट्स्पर क्लब के लिए भी खेलते हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
सचिन ने कुछ इस तरह किया FIT INDIA MOVEMENT को सपोर्ट, दिखे नए अंदाज में
इसके अलावा कतर पुरुष फुटबॉल टीम और जापान महिला फुटबॉल टीम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का पुरस्कार प्रदान किया गया. कतर की टीम ने 10 बार एशियन कप में हिस्सा लिया है और पिछले संस्करण में खिताब जीतने में सफल रही थी.