ETV Bharat / sports

Moto GP: मार्क मारक्वेज ने फ्रांस ग्रां प्री में हासिल किया पोल पोजीशन - जॉर्ज लोरेंजो

स्पेनिश मोटो जीपी रेसर मार्क मारक्वेज ने फ्रांस ग्रां प्री के पांचवें राउंड में पोल पोजीशन हासिल कर लिया है. मारक्वेज के अलावा होंडा टीम के लिए जॉर्ज लोरेंजो ने आठवां स्थान हासिल किया.

मार्क मारक्वेज
author img

By

Published : May 19, 2019, 12:36 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:23 PM IST

ले मेंस (फ्रांस): होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने शनिवार को फ्रांस ग्रां प्री के पांचवें राउंड में पोल पोजीशन हासिल की है. पांच रेसों में मारक्वेज की ये तीसरी पोल पोजीशन है.

वहीं, उन्हीं की टीम के साथी जॉर्ज लोरेंजो ने आठवां स्थान हासिल किया है. ये उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

देखिए वीडियो

रेस के दौरान बारिश का आना-जाना लगातार जारी था. मारक्वेज नौवें टर्न पर गिर गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी गति नहीं गंवाई और बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि इसके बाद छठे टर्न पर मारक्वेज एक बार और फिर गिरे, लेकिन इस बार भी वो संभलने में सफल रहे.

ओलंपिक खेल चुके इस भारतीय खिलाड़ी पर पत्नी ने लगाए शोषण केआरोप

एक बयान में मारक्वेज ने कहा,"आज उन दिनों में से एक था जहां आप टायर को लेकर एकमत नहीं हो पाते हो कि किस तरह के टायर का इस्तेमाल करना है. ये काफी मुश्किल था. क्वालीफाइंग में हम जानते हैं कि जब ट्रैक पर पानी हो तो हमें आखिरी लैप पर मेहनत करनी होगी. मैं अपनी पोल पोजीशन से खुश हूं क्योंकि ये ऐसा दिन था जहां अगर आप सावधान नहीं रहते तो आसानी से पीछे से शुरुआत कर सकते थे. अब देखना होगा कि मौसम कैसा होगा."

ले मेंस (फ्रांस): होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने शनिवार को फ्रांस ग्रां प्री के पांचवें राउंड में पोल पोजीशन हासिल की है. पांच रेसों में मारक्वेज की ये तीसरी पोल पोजीशन है.

वहीं, उन्हीं की टीम के साथी जॉर्ज लोरेंजो ने आठवां स्थान हासिल किया है. ये उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

देखिए वीडियो

रेस के दौरान बारिश का आना-जाना लगातार जारी था. मारक्वेज नौवें टर्न पर गिर गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी गति नहीं गंवाई और बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि इसके बाद छठे टर्न पर मारक्वेज एक बार और फिर गिरे, लेकिन इस बार भी वो संभलने में सफल रहे.

ओलंपिक खेल चुके इस भारतीय खिलाड़ी पर पत्नी ने लगाए शोषण केआरोप

एक बयान में मारक्वेज ने कहा,"आज उन दिनों में से एक था जहां आप टायर को लेकर एकमत नहीं हो पाते हो कि किस तरह के टायर का इस्तेमाल करना है. ये काफी मुश्किल था. क्वालीफाइंग में हम जानते हैं कि जब ट्रैक पर पानी हो तो हमें आखिरी लैप पर मेहनत करनी होगी. मैं अपनी पोल पोजीशन से खुश हूं क्योंकि ये ऐसा दिन था जहां अगर आप सावधान नहीं रहते तो आसानी से पीछे से शुरुआत कर सकते थे. अब देखना होगा कि मौसम कैसा होगा."

Intro:Body:

 Moto GP: मार्क मारक्वेज ने फ्रांस ग्रां प्री में हासिल की पोल पोजीशन



 



स्पेनिश मोटो जीपी रेसर मार्क मारक्वेज ने फ्रांस ग्रां प्री के पांचवें राउंड में पोल पोजीशन हासिल कर लिया है. होंडा टीम के लिए मारक्वेज के साथी रेसर जॉर्ज लोरेंजो ने आठवां स्थान हासिल किया.



ले मेंस (फ्रांस): होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने शनिवार को फ्रांस ग्रां प्री के पांचवें राउंड में पोल पोजीशन हासिल की है. पांच रेसों में मारक्वेज की ये तीसरी पोल पोजीशन है.



वहीं, उन्हीं की टीम के साथी जॉर्ज लोरेंजो ने आठवां स्थान हासिल किया है. ये उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.



रेस के दौरान बारिश का आना-जाना लगातार जारी था. मारक्वेज नौवें टर्न पर गिर गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी गति नहीं गंवाई और बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि इसके बाद छठे टर्न पर मारक्वेज एक बार और फिर गिरे, लेकिन इस बार भी वो संभलने में सफल रहे.



एक बयान में मारक्वेज ने कहा,"आज उन दिनों में से एक था जहां आप टायर को लेकर एकमत नहीं हो पाते हो कि किस तरह के टायर का इस्तेमाल करना है. ये काफी मुश्किल था. क्वालीफाइंग में हम जानते हैं कि जब ट्रैक पर पानी हो तो हमें आखिरी लैप पर मेहनत करनी होगी. मैं अपनी पोल पोजीशन से खुश हूं क्योंकि ये ऐसा दिन था जहां अगर आप सावधान नहीं रहते तो आसानी से पीछे से शुरुआत कर सकते थे. अब देखना होगा कि मौसम कैसा होगा."


Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.