ETV Bharat / sports

FIH Pro League: मनप्रीत को 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की कमान, 2 नए चेहरे शामिल - Sports news

मनप्रीत सिंह की कप्तानी में 20 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम का एलान किया गया है, जिसकी कप्तानी मनप्रीत सिंह संभालेंगे. जुगराज सिंह और अभिषेक के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है. हरमनप्रीत सिंह को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

Manpreet  Manpreet Singh hockey  Indian hockey captain in pro league  India vs australia hockey  India vs France hockey  Sports news  Hockey news
FIH Pro League
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले मनप्रीत सिंह साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ आगामी एफआईएच प्रो-लीग मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे. यह मैच 8 से 12 फरवरी तक साउथ अफ्रीका के पॉटशेफस्ट्रूम में खेला जाएगा. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा की, जिसमें ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया.

बता दें, टीम एक व्यस्त सत्र की शुरुआत करेगी, जिसमें बमिर्ंघम में राष्ट्रमंडल खेल और चीन के हांग्जो में एशियाई खेल शामिल हैं, जो इस साल के अंत में जनवरी 2023 में चार प्रो-लीग मैचों के साथ ओडिशा में सीनियर पुरुष विश्व कप तक ले जाएगा. होनहार युवा ड्रैग-फ्लिकर जुगराज सिंह और फास्ट फॉरवर्ड अभिषेक के रूप में टीम के अंदर दो नए चेहरे दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: Odisha Open 2022: मालविका ने तसनीम को हराया, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

जुगराज, जो अटारी अमृतसर से हैं, जनवरी 2022 में पहली बार सीनियर राष्ट्रीय शिविर में आए. जब उन्होंने पहली हॉकी इंडिया सीनियर अंतर-विभाग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. वहीं, दूसरी ओर अभिषेक एक स्ट्राइकर हैं, जो पहले जूनियर्स प्रोग्राम का हिस्सा थे और साल 2017 और 2018 में सुल्तान ऑफ जोहोर कप में इंडिया कोल्ट्स के लिए खेले थे. सोनीपत, हरियाणा से अभिषेक ने पंजाब नेशनल बैंक के लिए पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. 20 सदस्यीय टीम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह शामिल हैं.

  • 🚨 TEAM NEWS 🚨

    Hockey India names a 20-Member Indian Hockey Men’s Team for the FIH Pro League matches which are going to be held in South Africa starting 8th February onwards.

    To check out all the names, click on the link mentioned 👉 https://t.co/ylvymcWuUV#IndiaKaGame

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद एक्शन में नजर आएंगे. फॉरवर्ड लाइन में मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Australian Open: फाइनल में पहुंची निक किर्गियोस और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी

टीम के बारे में बोलते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, आने वाले बहुत व्यस्त और महत्वपूर्ण वर्ष के साथ, भारतीय टीम विश्व मंच पर वापस आने और एफआईएच हॉकी प्रो लीग के नए सीजन में खेलने के लिए उत्साहित है. बेंगलुरू में सप्ताह के शिविर में एक टीम का चयन किया गया है, जिसमें 14 टोक्यो ओलंपियन और 2 डेब्यूटेंट शामिल हैं.

भारतीय हॉकी टीम 4 फरवरी को बेंगलुरु से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. वे 8 फरवरी को पहला मैच फ्रांस से खेलेंगी और फिर अगले दिन साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगी. वे इस दौरे पर अपने शेड्यूल के मुताबिक 12 फरवरी को फ्रांस से खेलेंगे और अगले दिन साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेंगे.

भारतीय हॉकी टीम:

  • गोलकीपर: श्रीजेश पीआर और कृष्ण बहादुर पाठक
  • डिफेंडर्स : हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह
  • मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद
  • फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक
  • अतिरिक्त खिलाड़ी : सूरज करकेरा, मंदीप मोर, राजकुमार पाल, सुमित और गुरसाहिबजीत सिंह

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले मनप्रीत सिंह साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ आगामी एफआईएच प्रो-लीग मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे. यह मैच 8 से 12 फरवरी तक साउथ अफ्रीका के पॉटशेफस्ट्रूम में खेला जाएगा. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा की, जिसमें ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया.

बता दें, टीम एक व्यस्त सत्र की शुरुआत करेगी, जिसमें बमिर्ंघम में राष्ट्रमंडल खेल और चीन के हांग्जो में एशियाई खेल शामिल हैं, जो इस साल के अंत में जनवरी 2023 में चार प्रो-लीग मैचों के साथ ओडिशा में सीनियर पुरुष विश्व कप तक ले जाएगा. होनहार युवा ड्रैग-फ्लिकर जुगराज सिंह और फास्ट फॉरवर्ड अभिषेक के रूप में टीम के अंदर दो नए चेहरे दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: Odisha Open 2022: मालविका ने तसनीम को हराया, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

जुगराज, जो अटारी अमृतसर से हैं, जनवरी 2022 में पहली बार सीनियर राष्ट्रीय शिविर में आए. जब उन्होंने पहली हॉकी इंडिया सीनियर अंतर-विभाग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. वहीं, दूसरी ओर अभिषेक एक स्ट्राइकर हैं, जो पहले जूनियर्स प्रोग्राम का हिस्सा थे और साल 2017 और 2018 में सुल्तान ऑफ जोहोर कप में इंडिया कोल्ट्स के लिए खेले थे. सोनीपत, हरियाणा से अभिषेक ने पंजाब नेशनल बैंक के लिए पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. 20 सदस्यीय टीम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह शामिल हैं.

  • 🚨 TEAM NEWS 🚨

    Hockey India names a 20-Member Indian Hockey Men’s Team for the FIH Pro League matches which are going to be held in South Africa starting 8th February onwards.

    To check out all the names, click on the link mentioned 👉 https://t.co/ylvymcWuUV#IndiaKaGame

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद एक्शन में नजर आएंगे. फॉरवर्ड लाइन में मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Australian Open: फाइनल में पहुंची निक किर्गियोस और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी

टीम के बारे में बोलते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, आने वाले बहुत व्यस्त और महत्वपूर्ण वर्ष के साथ, भारतीय टीम विश्व मंच पर वापस आने और एफआईएच हॉकी प्रो लीग के नए सीजन में खेलने के लिए उत्साहित है. बेंगलुरू में सप्ताह के शिविर में एक टीम का चयन किया गया है, जिसमें 14 टोक्यो ओलंपियन और 2 डेब्यूटेंट शामिल हैं.

भारतीय हॉकी टीम 4 फरवरी को बेंगलुरु से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. वे 8 फरवरी को पहला मैच फ्रांस से खेलेंगी और फिर अगले दिन साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगी. वे इस दौरे पर अपने शेड्यूल के मुताबिक 12 फरवरी को फ्रांस से खेलेंगे और अगले दिन साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेंगे.

भारतीय हॉकी टीम:

  • गोलकीपर: श्रीजेश पीआर और कृष्ण बहादुर पाठक
  • डिफेंडर्स : हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह
  • मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद
  • फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह और अभिषेक
  • अतिरिक्त खिलाड़ी : सूरज करकेरा, मंदीप मोर, राजकुमार पाल, सुमित और गुरसाहिबजीत सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.