हैदराबाद: भारत की मनिका बत्रा और शरत कमल ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के रोमांचक फाइनल में कोरिया के सांग सु ली और जिही जनियोन की जोड़ी को दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी को रोमांचक फाइनल में 8-11 6-11 11-5 11-6 13-11 11-8 से शिकस्त दी.
शरत और मनिका ने गुरूवार को पहले ही एकल वर्ग में कोटा हासिल कर लिया था और अब दोनों इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक में बतौर जोड़ी हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को शरत और मनिका ने सिंगापुर के कोएन पांग यियू एन को लिन ये को सेमीफाइनल में 4-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था.
गुरूवार को सभी चार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए एकल वर्ग के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें शरत और मनिका सहित जी साथियान और सुर्तिथा मुखर्जी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- मैं टोक्यो में बेहतर प्रदर्शन करने और अपनी पहचान बनाने के लिए उत्सुक हूं : जी साथियान
साथियान और सुर्तिथा दक्षिण एशियाई ग्रुप के अपने अपने वर्गों में विजेता रहे थे जबकि शरत और मनिका ने दूसरे स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के खिलाड़ी की बदौलत टोक्यो का टिकट कटाया.