ETV Bharat / sports

World Snooker Championship : मनन चंद्रा और विद्या पिल्लई ने सिल्वर मेडल जीते - World Snooker Championship 2022

वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप (World Snooker Championship) में मनन चंद्रा व विद्या पिल्लई ने सिल्वर मेडल जीते हैं.

India won Silver medal in World Masters Snooker and World Women Snooker
Manan Chandra Vidya Pillai
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 4:27 PM IST

नई दिल्लीः वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप 2022 में (World Snooker Championship 2022 ) मनन चंद्रा (Manan Chandra) व विद्या विश्वनाथन पिल्लई (Vidya VishvnaThan Pillai) ने सिल्वर मेडल जीते हैं. मनन चंद्रा स्नूकर मास्टर्स वर्ल्ड के फाइनल में 8 फ्रेम (3-5) में व्लेस के डरेन मॉर्गन से हार गए. वहीं विद्या पिल्लई आईबीएसएफ महिला विश्व चैंपियनशिप में बेल्जियम की वेंडी जांस से (3:4 फ्रेम) से 6 घंटे की मैराथन लड़ाई के बाद हार गई.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : बॉलीवुड में फुटबॉल पर आधारित फिल्मों का भी रहा है जलवा

शीर्ष वरीयता विद्या विश्वनाथन पिल्लै ने क्वार्टर फाइनल मैच में मंगोलिया की नरंतुया बयारसाइखान को 3-1 से हराया था. मनन ने क्वाटर फाइनल में वेल्स के फिलिप विलियम्स को 4-3 से हराया था. वो वर्ल्ड टीम कप चैंपियन हैं और 13 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं.

नई दिल्लीः वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप 2022 में (World Snooker Championship 2022 ) मनन चंद्रा (Manan Chandra) व विद्या विश्वनाथन पिल्लई (Vidya VishvnaThan Pillai) ने सिल्वर मेडल जीते हैं. मनन चंद्रा स्नूकर मास्टर्स वर्ल्ड के फाइनल में 8 फ्रेम (3-5) में व्लेस के डरेन मॉर्गन से हार गए. वहीं विद्या पिल्लई आईबीएसएफ महिला विश्व चैंपियनशिप में बेल्जियम की वेंडी जांस से (3:4 फ्रेम) से 6 घंटे की मैराथन लड़ाई के बाद हार गई.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : बॉलीवुड में फुटबॉल पर आधारित फिल्मों का भी रहा है जलवा

शीर्ष वरीयता विद्या विश्वनाथन पिल्लै ने क्वार्टर फाइनल मैच में मंगोलिया की नरंतुया बयारसाइखान को 3-1 से हराया था. मनन ने क्वाटर फाइनल में वेल्स के फिलिप विलियम्स को 4-3 से हराया था. वो वर्ल्ड टीम कप चैंपियन हैं और 13 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं.

Last Updated : Nov 18, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.