ETV Bharat / sports

Delhi Marathon 2023 : मान सिंह और ज्योति गावते ने जीता दिल्ली मैराथन का खिताब

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 9:13 PM IST

दिल्ली मैराथन में पुरुष वर्ग में मान सिंह और महिला वर्ग में ज्योति गावते ने बड़ी जीत दर्ज की है. मान सिंह ने 2 घंटे 14 और 13 सेंकड में दौड़ पूरी की. जबकि ज्योति गावते ने 2 घंटे 53 मिनट 4 सेंकड में रेस पूरी की.

Delhi Marathon 2023
दिल्ली मैराथन 2023

नई दिल्ली: मान सिंह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रविवार को नई दिल्ली मैराथन में जीत दर्ज की तो वहीं महिला वर्ग में ज्योति गावते खिताब का बचाव करने में सफल रहीं. मान सिंह ने पुरुष वर्ग की बेहद प्रतिस्पर्धी दौड़ को दो घंटे 14 मिनट और 13 सेकंड के समय के साथ अपने नाम किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 16 मिनट 58 सेकंड था. 33 साल के इस धावक को पुरस्कार के तौर पर डेढ़ लाख रुपये का चेक मिला. बेलियप्पा एबी और कार्तिक कुमार ने 42.195 किलोमीटर के कोर्स को क्रमश: दो घंटे 14 मिनट एवं 15 सेकंड और दो घंटे 14 मिनट एवं 19 सेकंड के समय के साथ पूरा कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाले धावकों ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की तरफ से हांगझोऊ एशियाई खेलों के क्वालिफिकेशन के लिए तय दो घंटे 15 मिनट से कम का समय लिया. क्वालिफिकेशन समय हासिल करने से हालांकि एशियाई खेलों का टिकट पक्का नहीं होगा. यह चयन के लिए प्रवेश मानक कट ऑफ था और एएफआई पदक जीतने की संभावना सहित कई कारकों को ध्यान में रख कर टीम का फैसला करेगा. पिछले एशियाई खेलों (2018) में कांस्य विजेता ने दो घंटे 18 मिनट और 48 सेकंड का समय निकाला था और रविवार को भारतीय तिकड़ी का समय इससे कहीं बेहतर था.

महिला वर्ग में ज्योति हालांकि एशियाई खेलों के क्वालिफिकेशन मानक (दो घंटे 37 मिनट) को हासिल करने से चूक गईं. उन्होंने दो घंटे 53 मिनट चार सेकंड के समय के साथ रेस जीती. अश्विनी जाधव (दो घंटे 53 मिनट छह सेकंड) और जिग्मेत डोल्मा (दो घंटे 56 मिनट 41 सेकंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए. मैराथन में 16 हजार से अधिक धावकों ने 4 श्रेणियों में भाग लिया, जिससे यह देश की सबसे बड़ी मैराथन बन गई. एलीट मैराथन धावकों को कीनिया के दिग्गज धावक डेविड रूडिशा ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ झंडी दिखाकर सुबह पांच बजे रवाना किया.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Wrestlers vs WFI : पहलवानों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से सरकार नाराज

नई दिल्ली: मान सिंह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रविवार को नई दिल्ली मैराथन में जीत दर्ज की तो वहीं महिला वर्ग में ज्योति गावते खिताब का बचाव करने में सफल रहीं. मान सिंह ने पुरुष वर्ग की बेहद प्रतिस्पर्धी दौड़ को दो घंटे 14 मिनट और 13 सेकंड के समय के साथ अपने नाम किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे 16 मिनट 58 सेकंड था. 33 साल के इस धावक को पुरस्कार के तौर पर डेढ़ लाख रुपये का चेक मिला. बेलियप्पा एबी और कार्तिक कुमार ने 42.195 किलोमीटर के कोर्स को क्रमश: दो घंटे 14 मिनट एवं 15 सेकंड और दो घंटे 14 मिनट एवं 19 सेकंड के समय के साथ पूरा कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाले धावकों ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की तरफ से हांगझोऊ एशियाई खेलों के क्वालिफिकेशन के लिए तय दो घंटे 15 मिनट से कम का समय लिया. क्वालिफिकेशन समय हासिल करने से हालांकि एशियाई खेलों का टिकट पक्का नहीं होगा. यह चयन के लिए प्रवेश मानक कट ऑफ था और एएफआई पदक जीतने की संभावना सहित कई कारकों को ध्यान में रख कर टीम का फैसला करेगा. पिछले एशियाई खेलों (2018) में कांस्य विजेता ने दो घंटे 18 मिनट और 48 सेकंड का समय निकाला था और रविवार को भारतीय तिकड़ी का समय इससे कहीं बेहतर था.

महिला वर्ग में ज्योति हालांकि एशियाई खेलों के क्वालिफिकेशन मानक (दो घंटे 37 मिनट) को हासिल करने से चूक गईं. उन्होंने दो घंटे 53 मिनट चार सेकंड के समय के साथ रेस जीती. अश्विनी जाधव (दो घंटे 53 मिनट छह सेकंड) और जिग्मेत डोल्मा (दो घंटे 56 मिनट 41 सेकंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए. मैराथन में 16 हजार से अधिक धावकों ने 4 श्रेणियों में भाग लिया, जिससे यह देश की सबसे बड़ी मैराथन बन गई. एलीट मैराथन धावकों को कीनिया के दिग्गज धावक डेविड रूडिशा ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ झंडी दिखाकर सुबह पांच बजे रवाना किया.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Wrestlers vs WFI : पहलवानों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से सरकार नाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.