कुआलालंपुर : विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अनुभवी भारतीय जोड़ी शुक्रवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में चीन के रेन जियांग यू और हे जी टिंग की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरे सेमीफाइनल में पहुंची.
पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने मैच के दौरान शानदार तालमेल और नियंत्रण दिखाते हुए विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज यू और टिंग की जोड़ी को महज 35 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-11, 21-8 से पराजित किया.
-
Satwik & Chirag storm into SEMIS OF prestigious Malaysia Open.
— India_AllSports (@India_AllSports) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Indian duo got the better of WR 32 Chinese pair 21-11, 21-8. #MalaysiaOpenSuper1000 pic.twitter.com/NtkbOKAnXM
">Satwik & Chirag storm into SEMIS OF prestigious Malaysia Open.
— India_AllSports (@India_AllSports) January 12, 2024
The Indian duo got the better of WR 32 Chinese pair 21-11, 21-8. #MalaysiaOpenSuper1000 pic.twitter.com/NtkbOKAnXMSatwik & Chirag storm into SEMIS OF prestigious Malaysia Open.
— India_AllSports (@India_AllSports) January 12, 2024
The Indian duo got the better of WR 32 Chinese pair 21-11, 21-8. #MalaysiaOpenSuper1000 pic.twitter.com/NtkbOKAnXM
दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को फाइनल में पहुंचने के लिए कोरिया के कांग मिन ह्युक तथा सियो सेउंग जे और मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त आरोन चिया तथा सोह वूई यिक की जोड़ी के विजेता से भिड़ना होगा.
अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जापान की रिन इवानागा और की नाकानिशी से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.
विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने इससे पहले शीर्ष रैंकिंग और दो बार की विश्व चैंपियन मायू मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा की जोड़ी को हराकर सुर्खियां बटोरी थी. भारतीय जोड़ी हालांकि उस प्रदर्शन को जारी नहीं रख सकी और इवानागा तथा नाकानिशी की जोड़ी से 39 मिनट तक चले मैच को 15-21, 13-21 से हार गयी.
यह भारतीय जोड़ी की विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज जापान की जोड़ी के खिलाफ दूसरी हार थी. इवानागा तथा नाकानिशी ने पिछले महीने लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 के फाइनल में अश्विनी और तनीषा की जोड़ी को हराया था.
इस भारतीय जोड़ी ने पिछले महीने लखनऊ और ओडिशा में दो प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंचने के अलावा गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 का खिताब जीतने में सफल रही थी.
सात्विक और चिराग के लिए बीता साल (2023) छह खिताबों के साथ शानदार रहा था उन्होंने उस लय को इस टूर्नामेंट में जारी रखा है.
चीन की इस जोड़ी ने पिछले साल चाइना मास्टर्स में भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन सात्विक और चिराग की तेज रैली का उनके पास कोई जवाब नहीं था.
-
Brothers of destruction at their best! Can’t wait to watch them up close at #YonexSunriseIndiaOpen2024 😍
— BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Yours sincerely,
Admin https://t.co/5mFsCQAFC0
">Brothers of destruction at their best! Can’t wait to watch them up close at #YonexSunriseIndiaOpen2024 😍
— BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2024
Yours sincerely,
Admin https://t.co/5mFsCQAFC0Brothers of destruction at their best! Can’t wait to watch them up close at #YonexSunriseIndiaOpen2024 😍
— BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2024
Yours sincerely,
Admin https://t.co/5mFsCQAFC0
भारतीयों ने अपने नियंत्रण और खेल से चीन की जोड़ी को संभालने का कोई मौका नहीं दिया और शुरुआती गेम में 7-0 की बड़ी बढ़त बना ली. ब्रेक के समय सात्विक और चिराग 11-2 से आगे थे और पहला गेम जल्दी ही ख़त्म कर दिया. ब्रेक के समय भारतीय जोड़ी 11-2 से आगे थी. ब्रेक के बाद चीन की जोड़ी ने वापसी की कोशिश लेकिन चिराग और सात्विक के सामने उनकी एक ना चली.
भारतीयों ने छोर बदलने के बाद भी अपनी गति जारी रखी और ब्रेक तक 11-4 से आगे रहे. ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी को 2 मैच प्वाइंट मिले और उन्होंने दूसरे मौके पर ही इसे भुनाकर अंतिम चार में जगह पक्की की.