गुवाहाटी: असम की शिवांगी शर्मा और कर्नाटक की खुशी दिनेश ने शुक्रवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों के आठवें दिन तैराकी स्पर्धा में दो दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए जिससे महाराष्ट्र ने शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखा.
तेरह साल के भारोत्तोलक गोलोम टिंकू ने अरूणाचल प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं महाराष्ट्र ने हरियाणा पर पांच स्वर्ण की बढ़त बनाए रखी है.
महाराष्ट्र के अब 41 स्वर्ण, 43 रजत से कुल 149 पदक हो गए हैं. शुक्रवार को निशानेबाजी और कुश्ती से काफी स्वर्ण पदक मिले. हरियाणा ने इसका फायदा उठाकर अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 36 कर ली और उसके कुल पदक 111 हैं.
हरियाणा के पिस्टल निशानेबाज विभूति भूटिया (अंडर-21) और एशियाई युवा रजत पदक विजेता शिखा नरवाल (अंडर-17) ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया.
कुश्ती स्पर्धा में हरियाणा के दबदबे को साफ देखा जा सकता था जिसने शुक्रवार को दांव पर लगे 11 स्वर्ण में से छह अपने नाम किए.
शिवांगी शर्मा ने पूल में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में पहला स्वर्ण जीता और इसके बाद उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सोना हासिल किया.
खुशी दिनेश ने बालिका अंडर-17 फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 200 मीटर और 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. कर्नाटक के पांच तैराकों ने दिन में पांच स्वर्ण जबकि महाराष्ट्र के तीन स्वर्ण हासिल किए.