ETV Bharat / sports

माना पटेल ने रचा इतिहास, बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक

भारतीय बैक स्ट्रोकर ने यूनिवर्सलिटी कोटे के तहत ओलंपिक में जगह पक्की की है. पटेल टोक्यो 2020 में प्रतिस्पर्धा करने वाली तीसरी भारतीय तैराक होंगी.

Tokyo Olympics  Maana Patel  sports news  खेल समाचार  Sports News in Hindi  latest Sports News in Hindi  Tokyo 2020  who is Maana Patel  खेल की खबरें
भारतीय महिला तैराक माना पटेल
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: माना पटेल यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बन गई हैं, जिसकी पुष्टि शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने की.

बता दें कि माना तीसरी भारतीय तैराक हैं, जो टोक्यो 2020 में हिस्सा लेंगी. क्योंकि इससे पहले श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने ओलंपिक में अपनी योग्यता के चलते स्थान बनाया था.

  • Backstroke swimmer Maana Patel has become the 1st female and 3rd Indian swimmer to qualify for #Tokyo2020. I congratulate Maana, who qualified through Universality Quota. Well done!! pic.twitter.com/LBHup0F7RK

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले हफ्ते, साजन प्रकाश आगामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं. क्योंकि उन्होंने सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1:56:38 (एक घंटे 56 मिनट 38 सेकेंड) का समय निकाला वहीं इसका योग्यता कट-ऑफ 1:56:48 (एक घंटे 56 मिनट 48 सेकेंड) था.

यह भी पढ़ें: रिजिजू ने दुती चंद और माना पटेल को टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर बधाई दी

इसके बाद, श्रीहरि नटराज शोपीस इवेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय तैराक बन गए, जिन्होंने रोम में सेटेकोली स्विम मीट में टाइम ट्रायल में 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में 53.77 सेकेंड के प्रयास की पुष्टि की थी, वहीं 100 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट के लिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन टाइम (ए टाइम) 53.85 सेकेंड निर्धारित किया गया था.

जून महीने में स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने माना पटेल को ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 के लिए यूनिवर्सलिटी प्लेसेस के लिए उनके नामांकन में से एक के रूप में घोषित किया था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के माध्यम से 20 जून को विश्व जल निकाय उर्फ(FINA) को नामांकन की सूचना दी गई थी.

यह भी पढ़ें: करन की कातिलाना गेंदबाजी, इंग्लैंड ने श्रीलंका से वनडे सीरीज जीती

ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 में तैराकी स्पर्धाओं में भाग लेना विश्व जल निकाय (FINA) की ओर से घोषित योग्यता मार्ग द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. FINA योग्यता मार्ग दो (2) योग्यता समय यानी ओलंपिक योग्यता समय (ए समय) और ओलंपिक चयन समय (बी समय) प्रदान करता है.

FINA की ओर से मंजूर की गई प्रतियोगिता में A समय में जीत हासिल करने वाले किसी भी तैराक को क्वालीफिकेशन पीरियड के अंदर ऑटोमेटिक बर्थ मिलेगी. इसी तरह से B समय हासिल करने वाले किसी भी तैराक को बचे हुए स्थानों में प्रवेश हासिल करने के लिए FINA की ओर से आमंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी खेल रत्न के लिए शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी का नाम प्रस्तावित

FINA की ओर से क्वालीफिकेशन के लिए एक पुरुष और महिला के लिए यूनिवर्सलिटी कोटा प्रदान किया गया है. बशर्ते वह देश के किसी भी महिला या पुरुष तैराक में अपना स्थान बनाया हो.

नई दिल्ली: माना पटेल यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बन गई हैं, जिसकी पुष्टि शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने की.

बता दें कि माना तीसरी भारतीय तैराक हैं, जो टोक्यो 2020 में हिस्सा लेंगी. क्योंकि इससे पहले श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने ओलंपिक में अपनी योग्यता के चलते स्थान बनाया था.

  • Backstroke swimmer Maana Patel has become the 1st female and 3rd Indian swimmer to qualify for #Tokyo2020. I congratulate Maana, who qualified through Universality Quota. Well done!! pic.twitter.com/LBHup0F7RK

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले हफ्ते, साजन प्रकाश आगामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं. क्योंकि उन्होंने सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1:56:38 (एक घंटे 56 मिनट 38 सेकेंड) का समय निकाला वहीं इसका योग्यता कट-ऑफ 1:56:48 (एक घंटे 56 मिनट 48 सेकेंड) था.

यह भी पढ़ें: रिजिजू ने दुती चंद और माना पटेल को टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर बधाई दी

इसके बाद, श्रीहरि नटराज शोपीस इवेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय तैराक बन गए, जिन्होंने रोम में सेटेकोली स्विम मीट में टाइम ट्रायल में 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में 53.77 सेकेंड के प्रयास की पुष्टि की थी, वहीं 100 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट के लिए ओलंपिक क्वालिफिकेशन टाइम (ए टाइम) 53.85 सेकेंड निर्धारित किया गया था.

जून महीने में स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने माना पटेल को ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 के लिए यूनिवर्सलिटी प्लेसेस के लिए उनके नामांकन में से एक के रूप में घोषित किया था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के माध्यम से 20 जून को विश्व जल निकाय उर्फ(FINA) को नामांकन की सूचना दी गई थी.

यह भी पढ़ें: करन की कातिलाना गेंदबाजी, इंग्लैंड ने श्रीलंका से वनडे सीरीज जीती

ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 में तैराकी स्पर्धाओं में भाग लेना विश्व जल निकाय (FINA) की ओर से घोषित योग्यता मार्ग द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. FINA योग्यता मार्ग दो (2) योग्यता समय यानी ओलंपिक योग्यता समय (ए समय) और ओलंपिक चयन समय (बी समय) प्रदान करता है.

FINA की ओर से मंजूर की गई प्रतियोगिता में A समय में जीत हासिल करने वाले किसी भी तैराक को क्वालीफिकेशन पीरियड के अंदर ऑटोमेटिक बर्थ मिलेगी. इसी तरह से B समय हासिल करने वाले किसी भी तैराक को बचे हुए स्थानों में प्रवेश हासिल करने के लिए FINA की ओर से आमंत्रित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी खेल रत्न के लिए शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी का नाम प्रस्तावित

FINA की ओर से क्वालीफिकेशन के लिए एक पुरुष और महिला के लिए यूनिवर्सलिटी कोटा प्रदान किया गया है. बशर्ते वह देश के किसी भी महिला या पुरुष तैराक में अपना स्थान बनाया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.