देहरादून: यूरोप के दक्षिणी तट पर स्थित मोंटेनेग्रो देश में होने वाली यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के मुक्कों का दम देखने को मिलेगा. जी हां, उत्तराखंड की बॉक्सिंग चैंपियन लकी राणा का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हो गया है. 16 से 22 फरवरी तक मोंटेनेग्रो देश में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम से लक्की राणा शामिल होंगी.
लकी राणा के कोच भूपेश भट्ट ने बताया कि ग्राम धनपुर निवासी लकी राणा, खष्टी देवी गुरुरानी स्कूल हल्दूचौड़ की इंटरमीडिएट की विद्यार्थी हैं. बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में महिला व पुरुष टीम के चयन विगत 18 से 21 जनवरी तक लिये गये. जिस दौरान लकी का चयन किया गया है. लकी राणा के पिता देवेंद्र सिंह राणा एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिनिधि लकी राणा और उनके पिता देवेंद्र सिंह राणा को बधाई दे रहे हैं.
साथ ही कोच ने बताया कि लकी का यह दूसरा इंटरनेशनल टूर्नामेंट है. वह कुमाऊं बॉक्सिंग क्लासेस के कोच भूपेश भट्ट से विगत पांच छह वर्षों से प्रशिक्षण ले रही हैं. टीम के साथ बागेश्वर निवासी सुंदर सिंह गढ़िया कोच के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. समस्त खिलाड़ी इंडिया यूथ वूमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट की देखरेख में यूरोप के लिए रवाना हो गए हैं.