मांट्रियल : लेविस हेमिल्टन ने रविवार को जाइल्स विलेनव्यू सर्किट पर आयोजित मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरुआत की थी. जर्मनी के फेरारी टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने पहले स्थान से शुरुआत की थी लेकिन वो पेनाल्टी अंक मिलने के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गए.
विटेल ने फिनिश लाइन हेमिल्टन से पहले पार की थी लेकिन लैप-48 में ट्रैक पर खतरनाक इंट्री के कारण उन पर पांच अंकों की पेनाल्टी लगाई गई और इस तरह वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए. फेरारी टीम के चालक मोनाको को चार्ल्स लेकलेर तीसरे स्थान पर रहे.ये हेमिल्टन की इस साल की पांचवीं और करियर की कुल 78वीं जीत है. वो 162 अंकों के साथ वर्ल्ड एफ-1 रैंकिंग में पहले स्थान पर मजबूत हुए हैं जबकि फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास के उनसे 29 अंक कम हैं.
बोटास को मांट्रियल में चौथा स्थान मिला. हॉलैंड के वेस्र्टापेन को पांचवां स्थान मिला जबकि रेनॉ के दो चालक डेनियल रिकाडरे और निको रोसबर्ग को क्रमश: छठा और सातवां स्थान मिला.