ETV Bharat / sports

कनाडा ग्रां प्री : हेमिल्टन बने चैंपियन, विटेल ने हासिल किया दूसरा स्थान - canada grand prix

मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने विवादों को बीच कनाडा ग्रां प्री रेस जीत ली है. ये इस साल की हेमिल्टन की पांचवीं जीत है.

lewis
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 1:26 PM IST

मांट्रियल : लेविस हेमिल्टन ने रविवार को जाइल्स विलेनव्यू सर्किट पर आयोजित मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरुआत की थी. जर्मनी के फेरारी टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने पहले स्थान से शुरुआत की थी लेकिन वो पेनाल्टी अंक मिलने के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गए.

देखिए वीडियो
विटेल ने फिनिश लाइन हेमिल्टन से पहले पार की थी लेकिन लैप-48 में ट्रैक पर खतरनाक इंट्री के कारण उन पर पांच अंकों की पेनाल्टी लगाई गई और इस तरह वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए. फेरारी टीम के चालक मोनाको को चार्ल्स लेकलेर तीसरे स्थान पर रहे.ये हेमिल्टन की इस साल की पांचवीं और करियर की कुल 78वीं जीत है. वो 162 अंकों के साथ वर्ल्ड एफ-1 रैंकिंग में पहले स्थान पर मजबूत हुए हैं जबकि फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास के उनसे 29 अंक कम हैं.
लेविस हेमिल्टन
लेविस हेमिल्टन
बोटास को मांट्रियल में चौथा स्थान मिला. हॉलैंड के वेस्र्टापेन को पांचवां स्थान मिला जबकि रेनॉ के दो चालक डेनियल रिकाडरे और निको रोसबर्ग को क्रमश: छठा और सातवां स्थान मिला.

मांट्रियल : लेविस हेमिल्टन ने रविवार को जाइल्स विलेनव्यू सर्किट पर आयोजित मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरुआत की थी. जर्मनी के फेरारी टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने पहले स्थान से शुरुआत की थी लेकिन वो पेनाल्टी अंक मिलने के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गए.

देखिए वीडियो
विटेल ने फिनिश लाइन हेमिल्टन से पहले पार की थी लेकिन लैप-48 में ट्रैक पर खतरनाक इंट्री के कारण उन पर पांच अंकों की पेनाल्टी लगाई गई और इस तरह वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए. फेरारी टीम के चालक मोनाको को चार्ल्स लेकलेर तीसरे स्थान पर रहे.ये हेमिल्टन की इस साल की पांचवीं और करियर की कुल 78वीं जीत है. वो 162 अंकों के साथ वर्ल्ड एफ-1 रैंकिंग में पहले स्थान पर मजबूत हुए हैं जबकि फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास के उनसे 29 अंक कम हैं.
लेविस हेमिल्टन
लेविस हेमिल्टन
बोटास को मांट्रियल में चौथा स्थान मिला. हॉलैंड के वेस्र्टापेन को पांचवां स्थान मिला जबकि रेनॉ के दो चालक डेनियल रिकाडरे और निको रोसबर्ग को क्रमश: छठा और सातवां स्थान मिला.
Intro:Body:

कनाडा ग्रां प्री : हेमिल्टन बने चैंपियन, विटेल ने हासिल किया दूसरा स्थान





मांट्रियल : मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने विवादों को बीच कनाडा ग्रां प्री रेस जीत ली है. ये इस साल की हेमिल्टन की पांचवीं जीत है.

हेमिल्टन ने रविवार को जाइल्स विलेनव्यू सर्किट पर आयोजित मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरुआत की थी. जर्मनी के फेरारी टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने पहले स्थान से शुरुआत की थी लेकिन वो पेनाल्टी अंक मिलने के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गए.

विटेल ने फिनिश लाइन हेमिल्टन से पहले पार की थी लेकिन लैप-48 में ट्रैक पर खतरनाक इंट्री के कारण उन पर पांच अंकों की पेनाल्टी लगाई गई और इस तरह वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गए. फेरारी टीम के चालक मोनाको को चार्ल्स लेकलेर तीसरे स्थान पर रहे.

ये हेमिल्टन की इस साल की पांचवीं और करियर की कुल 78वीं जीत है. वो 162 अंकों के साथ वर्ल्ड एफ-1 रैंकिंग में पहले स्थान पर मजबूत हुए हैं जबकि फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास के उनसे 29 अंक कम हैं.

बोटास को मांट्रियल में चौथा स्थान मिला. हॉलैंड के वेस्र्टापेन को पांचवां स्थान मिला जबकि रेनॉ के दो चालक डेनियल रिकाडरे और निको रोसबर्ग को क्रमश: छठा और सातवां स्थान मिला.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.