ETV Bharat / sports

हेमिल्टन ने इक्सट्रीम ई टीम की लॉन्च

हेमिल्टन की टीम का नाम एक्स44 रखा गया है. ये नाम हेमिल्टन के उस कार के नम्बर से लिया गया है, जो वो मर्सीडीज के लिए 2014 से चला रहे हैं.

Lewis hamilton
Lewis hamilton
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:09 PM IST

बीजिंग: मौजूदा फार्मूला-1 चैम्पियन लुईस हेमिल्टन ने अगले साल पहली बार आयोजित होने जा रहे इक्सट्रीम ई रेसिंग सीरीज में हिस्सा लेने के लिए एक टीम लॉन्च की है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इस टीम के साथ हेमिल्टन टीम प्रबंधन में पहली बार आए हैं.

उनकी टीम का नाम एक्स44 रखा गया है. ये नाम हेमिल्टन के उस कार के नम्बर से लिया गया है, जो वो मर्सिडीज के लिए 2014 से चला रहे हैं.

हेमिल्टन हालांकि अपनी टीम के चालक नहीं होंगे और ना ही दैनिक कार्यो में हिस्सा लेंगे. इसका कारण ये है कि हेमिल्टन 2021 और उसके बाद भी एफ-1 में बने रहने का मन बना चुके हैं.

Lewis hamilton
लुईस हैमिल्टन

हेमिल्टन ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कहा, "ये काफी रोमांचक है. एक चालक होने के अलावा कुछ और करना काफी मनोरंजक है."

बता दें कि हालहीं में हेमिल्टन को इटालियन ग्रां प्री जो कि मोन्जा में खेली जा रही थी उसमें 10 सैकेंड की पेनल्टी मिली मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को रेड लाइट के दौरान रेस को लीड करने के बावजूद पिट में एंट्री करने पर 10 सेकैंड की पैनल्टी दी गई. हेमिल्टन को मिली इस पैनल्टी के बाद वो 7वें नंबर पर रेस को फिनिश किए जिसके कारण पोडियम पर तीन उन टीमों ने फिनिश किया जिनका नाम ज्यादा लोगों ने नहीं सुना है. हालांकि रेस के विजयता बने फ्रांस के रेसर पियरे गेसले.

बीजिंग: मौजूदा फार्मूला-1 चैम्पियन लुईस हेमिल्टन ने अगले साल पहली बार आयोजित होने जा रहे इक्सट्रीम ई रेसिंग सीरीज में हिस्सा लेने के लिए एक टीम लॉन्च की है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इस टीम के साथ हेमिल्टन टीम प्रबंधन में पहली बार आए हैं.

उनकी टीम का नाम एक्स44 रखा गया है. ये नाम हेमिल्टन के उस कार के नम्बर से लिया गया है, जो वो मर्सिडीज के लिए 2014 से चला रहे हैं.

हेमिल्टन हालांकि अपनी टीम के चालक नहीं होंगे और ना ही दैनिक कार्यो में हिस्सा लेंगे. इसका कारण ये है कि हेमिल्टन 2021 और उसके बाद भी एफ-1 में बने रहने का मन बना चुके हैं.

Lewis hamilton
लुईस हैमिल्टन

हेमिल्टन ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कहा, "ये काफी रोमांचक है. एक चालक होने के अलावा कुछ और करना काफी मनोरंजक है."

बता दें कि हालहीं में हेमिल्टन को इटालियन ग्रां प्री जो कि मोन्जा में खेली जा रही थी उसमें 10 सैकेंड की पेनल्टी मिली मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को रेड लाइट के दौरान रेस को लीड करने के बावजूद पिट में एंट्री करने पर 10 सेकैंड की पैनल्टी दी गई. हेमिल्टन को मिली इस पैनल्टी के बाद वो 7वें नंबर पर रेस को फिनिश किए जिसके कारण पोडियम पर तीन उन टीमों ने फिनिश किया जिनका नाम ज्यादा लोगों ने नहीं सुना है. हालांकि रेस के विजयता बने फ्रांस के रेसर पियरे गेसले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.